
अजीत मिश्रा (खोजी)
संतकबीरनगर ।। अस्पताल में दलालों के लगे पोस्टर।।
जिला अस्पताल प्रशासन ने बृहस्पतिवार को दलालों को पोस्टर चस्पा कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने पोस्टर में लिखा है कि यह अस्पताल के कर्मचारी नहीं है। इनसे सावधान रहें। यह पोस्टर अस्पताल में आठ जगहों पर चस्पा किया गया है। अस्पताल में लगातार दलालों के जरिए दवा बिक्री की शिकायतें प्रशासन तक पहुंच रही थी। आठ माह पहले प्रशासन की छापेमारी में तीन दलाल पकड़े गए थे। इधर ओपीडी में फिर से दलाल सक्रिय हो गए है। ओपीडी कक्ष में बैठकर मरीजों को दवा लिखने आदि का कार्य कर रहे हैं। इससे परेशान अस्पताल प्रशासन ने नौ युवकों का पोस्टर जिला अस्पताल में जगह-जगह चस्पा कर दिया और लोगों को इससे सतर्क रहने को कहा है।वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आनंद कुमार मिश्र ने बताया कि लगातार शिकायतें आ रही हैं। कुछ लोग चिह्नित किए गए हैं। जिनका फोटो अस्पताल में चस्पा कर लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।