
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरमथुरा द्वारा भाजपा सरकार के विरोध मे विरोध प्रदर्शन एवं मीटिंग का किया गया आयोजन !
सरमथुरा धौलपुर नाहर सिंह मीना
02 अगस्त!
आज दिनाँक 2-08-2024 को प्रदेश काँग्रेस कमेंटी एव जिला काँग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार – ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरमथुरा द्वारा भाजपा सरकार के सत्ता में आने के पश्चात आमजन को मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में विफल रहने के विरोध मे विरोध प्रदर्शन एवं मीटिंग का आयोजन किया गया जैसे बिजली संकट, अघोषित बिजली कटौती.बिजली बिलों में फिक्स चार्ज की दरो में बढ़ोतरी पेयजल संकट प्रदेश में चौपट कानून व्यवास्था के कारण फैली अराजकता के विरोध में कार्यक्रम किया अध्यक्षता रघुवीर मीना बरौली उपस्थित कार्यकर्ता विशिष्ट अतिथि- सुआलाल प्रधान प्रतिनिधि
ब्लॉक अध्यक्ष – रघुवीर बरौली ,राजवीर मीना बरौली जिला अध्यक्ष अशोक केसाठी डिनमाड बोन, समयसिंह, युवानेता- चरतसिंह मीना, द्वारिकाधनेा कन्हैयालाल सरपंच बिझोली, करनसिंह जाटव, चंद्रावली नरेश मीना मोठियापुरा, राजेन्द्र जाटव मौ. महेश शर्मा, रामफल पवेनी आदि मौजूद रहे !