A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

09 अगस्त को आदिवासी कला संस्कृति से धमतरी शहर होगा गुलजार

09 अगस्त को आदिवासी कला संस्कृति से धमतरी शहर होगा गुलजार
August 4, 2024 जिवराखन लाल उसारे
Spread the love
जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्यूज
मंत्री रामविचार नेताम होगें विश्व आदिवासी दिवस के मुख्य अतिथि

धमतरीः-09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए सर्व आदिवासी समाज तैयारियां पूरी हो गई है। शनिवार को दोपहर सर्व आदिवासी समाज की अंतिम बैठक पुराना कृषि उपज मंडी धमतरी में हुई। इस बैठक में जिलेभर से सामाजिक प्रमुख शामिल हुए। बैठक में सभी विभिन्न प्रभारियों से दिए गए जिम्मेदारियों की समीक्षा की गई। दरअसल सर्व आदिवासी समाज व्दारा प्रति वर्षानुसार जिला स्तरीय 9 अगस्त “विश्व आदिवासी दिवस“ रोटेशन पद्धति के आधार पर मनाया जाता है। इस बार यह आयोजन धमतरी तहसील में किया जाना है जिसके लिए पुराना कृषि उपज मंडी धमतरी का चयन किया गया है जहां हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

इस विराट आयोजन में जग जवारा, आंगा, डांग-डोरी, रेलापाटा के साथ शोभायात्रा,आकर्षक झांकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम,प्रतिभा सम्मान, आदि विभिन्न कार्यक्रमां का प्रस्तुति होगा। इसके अलावा जिला प्रशासन व्दारा कार्यक्रम स्थल में विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए स्टॉल लगाया जाएगा।

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रामविचार नेताम,मंत्री आदिम जाति विकास एवं कृषि विभाग एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा शिरकत करेंगें। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जीवराखन मरई तथा अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर जगदीश रोहरा प्रदेश महामंत्री भाजपा,कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर,सिहावा विधायक अंबिका मरकाम,धमतरी विधायक ओंकार साहू,नगरनिगम के महापौर विजय देवागंन एवं विशेष आंमत्रित सदस्य के रूप में सामाजिक चिंतक,विचारक एवं प्रखर वक्ता डॉ.जितेन्द्र मीणा प्रोफेसर दिल्ली विश्वविद्यालय होगें। इसके अलावा सभी आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष,पदाधिकारी मंच में मौजूद रहेंगें।

कार्यक्रम के पूर्व आंगापेन की अगुवाई में जग जंवारा यात्रा निकाली जाएगी। यह गोंडवाना भवन से शुरू होकर सदर बाजार होते हुए पुराना कृषि उपज मंडी पहुंचेगी। जिसमें सबसे सामने मांदरी नृत्य कलाकार पश्चात आंगापेन,डांग डोरी,समाज प्रमुख तत्पश्चात महिलाएं जवारा लिए चलेगी। बाद इसके डीजे के धुन में युवक युवतियां पारंपरिक वेशभूषा में रेला पाटा करते नजर आयेंगे। इसके पश्चात महापुरूषों की आकर्षक झांकी मांदरी नृत्य के साथ रहेगी। कार्यक्रम में प्रत्येक तहसीलों से अधिकतम 4-4 सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम सामुहिक होगा। जिसमें प्रतिभागियों की संख्या- 15 अधिकतम निर्धारित है।सांस्कृतिक कार्यक्रम आदिवासी परम्परा एवं वेशभूषा पर आधारित होगा।

विश्व आदिवासी दिवस मंच के माध्यम से आदिवासी दिवस के महत्व को समझाने अपने हक अधिकार,संवैधानिक मूल्यों, आरक्षण,शिक्षा,स्वास्थ्य, व्यापार,जल जंगल जमीन के बारे में समझाने का प्रयास किया जाता है। बैठक में प्रमुख रूप से गोड़ समाज के जिलाध्यक्ष माधव सिंह ठाकुर,शिवचरण नेताम,डॉ.ए आर ठाकुर,जयपाल ठाकुर,उदय नेताम,महेश रावटे,रोशन लाल देव,कमलनारायण ध्रुव,ढालूराम ध्रुव,शिवप्रसाद कोर्राम,हुलार सिंह कोर्राम,कृष्णा नेताम,सुदर्शन ठाकुर,सीताराम ध्रुव,संतोष सोरी,शैल कुमार मंडावी,देवनाथ

नगारची,होमन सिंह कतलाम,मानसिंह मरकाम,शिवकुमार नेताम,चंन्द्रकला नेताम,ईश्वरी नेताम,चमेली नेताम,नंदा नेताम,गीता नेताम,माधुरी रावटे,मुक्ता ध्रुव,खिलेन्द्र पडोटी,वेदप्रकाश ध्रुव,इंद्रावन कंवर,टुकेश्वर कंवर,अरविन्द नेताम,नीलू छेदैहा,संत नेताम,रामेश्वर मरकाम,हरिशंकर मरकाम,बंटी मरकाम,केवल नेताम,दिग्विजय सिंह ध्रुव,हेमंत छेदैहा आदि उपस्थित थे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!