A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़बलौदा बाजार

कुम्हारी नर्सरी में युवती की फांसी के फंदे में लटकती मिली शव।

कुम्हारी नर्सरी में युवती की फांसी के फंदे में लटकती मिली शव।

 

परिजनों ने लगाया हत्या की आशंका।।

रिपोर्ट आशीष पटेल

रविवार सुबह कुम्हारी के नर्सरी में एक युवती की लाश एक परसा पेड पर फांसी के फंदे पर लटकती हुई ग्रामीणों की नजर पडी।जिसमें आननफानन में घटना की जानकारी ग्राम खपरीडीह ,कुम्हारी ,नवीन अमलीडीह के लोगों को जानकारी हुई।और कुम्हारी नर्सरी में ग्रामीण जन भारी संख्या मौके में पहुंचे हुए थे युवती की पहचान ग्राम नवीन अमलीडीह निवासी लखनलाल प्रधान की पुत्री प्रीती प्रधान के रुप हुई ।घटना की जानकारी ग्रामीणों ने मृतिका के पिता लखनलाल प्रधान एवं भाई को दी गई ।और घटना की जानकारी तत्काल गिधौरी पुलिस दिया गया ।मौके पर गिधौरी पुलिस पहुंचें थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नवीन अमलीडीह लखनलाल पिता झाडू प्रधान 50 वर्ष की बेटी प्रीति प्रधान 21 वर्ष का विवाह पिछले माह 9जून को समाजिक रितिरिवाज से कुम्हारी में हुआ था और शादी के कुछ दिन बाद युवती प्रीती प्रधान अपने मायके नवीन अमलीडीह आ गये थे उसी बीच ग्राम गिरसा निवासी राजु श्रीवास पिता कलश श्रीवास के साथ प्रेम प्रसंग था और दिनांक 10 जुलाई को राजु श्रीवास प्रीति को लेकर भाग गया था।युवक राजु श्रीवास जो अपने नाना श्रीरामश्रीवास कुम्हारी निवासी के यहा बीते 15 वर्षों से रहते थे ।और कुम्हारी के नर्सरी में दिनांक 11अगस्त दिन रविवार को युवती प्रीति की शव एक परसा पेड पर काले कलर की दुपट्टा पर फांसी की फंदे पर लटकते मिले। मृतिका का दोनो पैर जमीन पर बराबर पडें हुए थे।घटना स्थल के पास एक सफेद कलर की झोले में चुडी , सोन का टाप्स ,पाच सौ का नोट ,खाने का सेव ,सलवार सुट कपडे , सीमिज ,क्रीम पाउडर क्लेचर ,कुर्ती आदि थे। नवीन अमलीडीह सरपंच प्रतिनिधि जावाहिर प्रधान सुचना पर गिधौरी थाना प्रभारी केसीदास एव स्टाप के साथ मौके पर पहुचकर घटना की मुआयना किया गया। और तहसीलदार सोनाखान निवेश कोरेटी को घटना की जानकारी से अवगत कराया गया ।और घटना स्थल पर सोनाखान तहसीलदार मौके पर पहुचें और गिधौरी पुलिस तहसीलदार के समक्ष युवती की शव को फांसी के फंदे से उतारकर पंचनामा कार्यवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कसडोल भेजा गया । युवती की शव हल्की से बदबू आना शुरू हो गया था और फांसी के फंदे से लटकते दो दिन पहले का लगभग लग रहा था।मृतिका प्रीती प्रधान के पिता लखनलाल प्रधान एवं भाई सोमनाथ प्रधान ने यह आरोप लगाया है कि प्रीति को राजु श्रीवास भगाकर ले गया था और अपने पास रखा था और कुछ दिन के बाद मारपीट करना और लडाई झगडा शुरू कर दिया था कुम्हारी के नर्सरी में हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाये जाने की आरोप लगाया है और शासन प्रशासन से सही तरीके से जांच कर कार्यवाही करने की मांग किया गया है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!