बरौली के युवा गंभीर ने धौलपुर में किया रक्तदान*
सरमथुरा धौलपुर
नाहर सिंह मीना
14 अगस्त!
धौलपुर:- जिले के बाड़ी उपखंड के गांव रूंध का पुरा के पीतम कोली की डिलीवरी होनी थी परिजन उसको लेकर श्री मंगल सिंह चिकित्सालय धौलपुर गए जांच करने पर डॉक्टर में बताया कि मरीज में रक्त की कमी हुआ इनको डिलीवरी से पहले कम से कम दो यूनिट ब्लड की आवश्यकता है एक यूनिट तो मरीज के परिजनों ने डोनेट कर दिया था लेकिन अभी एक यूनिट की डिमांड और थी मरीज के परिवार रिस्तेदार सब जगह कोशिश की लेकिन कोई भीं व्यक्ति रक्तदान में सक्षम नहीं मिला,
अंत में उन्होंने सोच बदलो गांव बदलो टीम के रक्तदाता गंभीर मीना से संपर्क किया गंभीर उस समय अपने गांव बरौली में थे, वह तुरंत अपने मित्र देवीचरण उर्फ देवा को साथ लेकर अपने गांव बरौली से 60 किलोमीटर दूर धौलपुर पहुंचे और अपने जीवन का 13th रक्तदान कर मरीज को जीवनदान दिया,
रक्त मिलने पर मरीज के परिजनों ने सोच बदलो गांव बदलो टीम रक्तदाता गंभीर मीना और सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।