स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागपुर यातायात पुलिस ने घोषणा की है कि भीड़ को को रोकने के लिए फुटाला लेकसाइड रोड को बंद रखा जायेगा। यातायात पुलिस उपायुक्त ने मोटर वाहन अधिनियम की धारा 115, 116,117के तहत सड़क को बंद रखने एवं यातायात को डायवर्ट करने की अधिसूचना जारी की है। भीड़ को कम करने एवं आवागमन को सुचारू बनाने के लिए अमरावती रोड पर पुरानी आक्टोई पोस्ट से वाहनो को रविनगर चौक और भारत नगर चौक की ओर मोड़ दिया जायेगा। यातायात पुलिस फुटाला झील के
आसपास एक विशेष अभियान चलाकर गुण्डागर्दी पर अंकुश लगाने पर भी ध्यान केंद्रित करेगी। वाहन चालको को सलाह दी जाती है कि देरी से बचने हेतु वैकल्पिक मार्ग का चयन करते हुए चक्करदार रास्तो का पालन करे। आम नागरिको को सवतंत्रता दिवस समारोह को सुरक्षित तथा व्यवस्थित तरीके से मनाने के लिए यातायात के उपायों मे सहयोग करने का आह्वान किया जाता है।