फतेहगंज पूर्वी। सोमवार देर रात घर के बाहर खड़ी कार चोरी हो गई। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कस्बे में स्टेशन रोड पर रहने वाले अजयपाल गंगवार ने बताया कि उनकी कार संख्या यूपी 25 सीपी 9063 घर के बाहर गली में खड़ी थी। मंगलवार सुबह उठे तो देखा कि कार वहां नहीं थी। घर में लगे सीसी कैमरे में देखा तो पता चला कि रात दो बजे के करीब एक कार से चार लोग आए थे। उनके चेहरे पर कपड़े बंधे हुए थे। वे ही लोग पेंचकस से कार की लॉक को तोड़कर कार लेकर चले गए। सीसी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। पुलिस ने बताया कि आसपास दुकानों पर लगे सीसी कैमरे चेक किये गए हैं।
2,534 Less than a minute