A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेअमेथीअलीगढ़आगराआजमगढ़उत्तर प्रदेशउन्नावगरियाबंदफर्रुखाबादबदायूँबरेलीबुलंदशहरराजस्थान विधानसभा चुनाव 2023

राष्ट्रीय लोक तंत्र दल (पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.एन.चौटाला जी ने अपने वक्तव्य में कहा पार्टी के कार्य कर्ता से जिम्मेदारियों अच्छे से निर्भान करे

जिला संवादाता रामवीर शर्मा

 

राष्ट्रीय लोक तंत्र दल (पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.एन.चौटाला जी ने अपने वक्तव्य में कहा पार्टी के कार्य कर्ता से जिम्मेदारियों अच्छे से निर्भान करे

 

 

उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद शहर में वाल्मीकि पार्क में वाल्मीकि समाज की एक बड़ी महा पंचायत हुई जो कि एक पहले   भीम आर्मी संगठन व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष,व नगीना सीट से सांसद चन्द्रशेखर आजाद का गाजियाबाद आगमन हुआ तभी वहां मौजूदा वाल्मीकि समाज के युवा वरिष्ठ समाजसेवी श्री आकाश चंदेल व अन्य साथी अपने समाज के हित में नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद से अपना पद रखने पहुंचे तो तभी चन्द्रशेखर आजाद का इशारा पाकर भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के सदस्यों व पदाधिकारियों ने आकाश चंदेल वाल्मीकि व अन्य पर जान लेवा हमला कर दिया जिस से आकाश व अन्य साथीगण बुरी तरह से घायल हो गए। जिन को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी दुखद घटनाएं को देखते हुए वाल्मीकि समाज की महा पंचायत किया गया जिस में सभा पति अध्यक्ष रहे समाज के बहुत ही मजबूत राजनेता व गाजियाबाद भाजपा सभासद माननीय श्री प्रदीप चौहान जी और मुख्य वक्ता रहे। राष्ट्रीय लोक तंत्र दल (पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय,बी.एन.चौटाला जी व रोयल वाल्मीकि आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय, विशाल चांवरिया जी व देश के वरिष्ठ समाजसेवी माननीय श्री ब्रह्म प्रकाश जी व समाज के बहुत ही गौरवशाली गाजियाबाद कोर्ट के अधिवक्ता माननीय एडवोकेट श्री दीपचंद चांवरिया जी व समाज व देश के बड़े समाज सेवी व राजनेता माननीय श्री अशोक अज्ञानी जी व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता माननीय अजय हितैशी जी व समाज व देश के वरिष्ठ समाजसेवी माननीय श्री संजय टांक सहाब जी व गाजियाबाद कोर्ट के अधिवक्ता माननीय के सी बैनीवाल जी व रवि जी। इस महा पंचायत में समाज की पीड़ा को देखते हुए राष्ट्रीय लोक तंत्र दल (पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय, बी.एन.चौटाला जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि बसपा सुप्रीमो बहन मायावती व भीम आर्मी संगठन व आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद व लोक जनशक्ति पार्टी व सांसद चिराग पासवान व अन्य घटिया मानसिक ता वाले नेतागण यह कहते हैं कि वाल्मीकि समाज शिक्षित नहीं है यह केवल सफाई कार्य ही करते हैं कर सकते हैं तो मेरा कहा है यदि मेरा वाल्मीकि समाज साथ दे तो मैं बसपा सुप्रीमो मायावती व आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर आजाद व के क्षेत्र से उन के सामने आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव लडने के लिए बिल्कुल तैयार हूं। और इन को यह दिखा देंगे कि वाल्मीकि समाज अब शिक्षित भी और ऊर्जावान भी है और देश को एक नई दिशा देने वाला भी वाल्मीकि समाज है। 🙏🌹जय भारत, जय भारतीय संविधान,जय बाबा सहाब 🌹🙏

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!