श्री गंगानगर की ग्राम पंचायत पक्की और खाट लबाना के नरेगा में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है।नरेगा मस्टरोल में दस की प्रेजेंट होने के बाद फोटो आठ की अपलोड हो रही है।सुबह दस होते है तो दूसरी फोटो में आठ रह जाते है।वो जो एक या दो मजदूर अनुपस्थित होते है वो जाते कहा है।इस बात की तरफ न तो नरेगा मेट ध्यान देता है और न ही नरेगा स्क्रेट्री ध्यान दे रहा है।चिंता की बात ये है की जो व्यक्ति अनुपस्थित होता है यदि वही कही रोड ऐक्सिडेंट में दुर्धटित हो जाता है तो क्लेम नरेगा को देना पड़े गा क्युकी वह नरेगा रजिस्टर में उपस्थित चल रहा है या फिर वह कोई ऐसा कांड कर दे तो जवाब दे कोन होगा ।एक तरफ से नही सरकार को दोनो तरफ से चुना लगाया जा रहा है।यही हाल ग्राम पंचायत पक्की में है उपस्थिति 10 की फोटो 5 की अपलोड हो रही है।एक नरेगा मेट ने पक्की के मस्टरोल में मेट सुखवंत सिंह ने कुलवंत सिंह की 17 18 19 20 अगस्त की अटेंडेंस में 4 दिन में 4 अलग अलग आदमी की फोटो पहले युवा और बाद में बुजुर्ग व्यक्ति की फोटो अपलोड कर दी ।एक मेट साहब तो एटेंडेस के लिए खुद नही गया और किसी अन्य व्यक्ति के फोन से फोटो मंगवा कर अपलोड कर दी ।ग्राम पंचायत पक्की के अगस्त माह के रोजगार में बहुत बड़ा घोटाला सामने आया है जिनकी अटेंडेंस और फोटो हमारे रिपोर्टर के पास उपलब्ध है ताकि इस मामले की जांच में प्रशासन का सहयोग हो सके।इस मामले को नरेगा के उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जाए गा और उचित कारवाही करवाई जाए । आप जुड़े रहे हमारे साथ वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज श्री गंगानगर में गुरबचन सिंह ब्यूरो हैड।
2,695