श्री गंगानगर के ग्राम पंचायतों से पिछले तीन माह से आरटीआई कार्यकर्ता सूचना मांग रहे है।जिसका जवाब देना उचित नहीं समझ रहे सरपंच महोदय।जिससे साफ होता है की कुछ न कुछ बड़े घोटाले की आशंका नजर आ रही है।कोई भी सरपंच सूचना देना उचित नहीं समझ रहा।जिसकी शिकायत लास्ट स्टेज पर फॉरवर्ड कर रखी है।अगर कोई कारवाही नहीनहोती तो माननीय उच्च न्यायालय की शरण लेनी पड़ सकती है आरटीआई कार्यकर्ता को।ग्राम पंचायत पक्की में फर्जी विवाह पंजीकरण की सूचना काफी लंबे समय से मांगी गई लेकिन कोई जवाब नही दिया गया जिसके तुरत बाद फर्जी विवाह पंजीकरण का मामला सामने आया और अन्नान फानन में एफआईआर दर्ज करवाई गई।यदि आरटीआई कार्यकर्ता सूचना नही मांगते तो ये फर्जीवाड़े का धंधा चलता रहता इसी प्रकार कोठा पक्की कालिया खाट लबाना पंचायतों से आरटीआई कार्यकर्ता सूचना की मांग कर रहे है ।जिसके जवाब देने की बजाए सरपंच साहब टाइम पे टाइम मांग कर समय की बरबादी कर रहे है । अब मामला क्लियर हो रहा है की कोई बड़ा घोटाला हुआ तभी तो सरपंच जवाब देना उचित नहीं समझ रहे।पूर्व कांग्रेस सरकार ने काफी बजट ग्राम पंचायत को दिया ताकि चुनाव में अपनी पकड़ बनी रही और सरपंचों ने उस बजट का गलत तरीके से उपयोग किया ।अब उनको जवाब देना मुश्किल लग रहा है।राज्य सरकार के अलावा सेंटर सरकार द्वारा भी काफी बजट दिया गया दोनो तरफ से ज्यादा बजट मिलने पर पैसे का दुर्पयोग किया गया परतीत हो रहा है ।यदि आरटीआई कार्यकर्ता को कोई जवाब नही दिया गया तो न्याय के लिए उच्चतम न्यायालय की शरण लेनी पड़ सकती है।हमारी टीम करेगी बड़े खुलासे वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज से गुरबचन सिंह ब्यूरो हैड की ये खास रिपोर्ट
2,579