श्री गंगानगर राजस्थान के ग्राम पंचायत पक्की के सरपंच का चचेरा भाई 75 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार।ग्राम पंचायत पक्की के सरपंच द्वारा बड़े लंबे लंबे दावे नशे मुक्ति के किए जा रहे है।लेकिन वास्तविकता सामने आ रही ।सरपंच के घर की दीवार के बिलकुल साथ में नशे का कारोबार चल रहा है।और सरपंच महोदय जी को इसका कोई पत्ता नही और वो दावे कर रहा है संपूर्ण गांव को नशा मुक्त करने का।यही नहीं सन 2022 में भी सरपंच का एक चचेरा भाई बॉर्डर तस्करी में गिरफ्तार हो चुका।दो साल बाद दूसरा भाई भी गिरफ्तार हो गया।अब सवाल ये खड़ा होता है की क्या सरपंच साहब को कोई ध्यान नहीं या उनकी सहमति से ये कारोबार को इंजाम दिया जा रहा है।एक सवाल प्रशासन से भी बनता है की क्या प्रशासन इस तरह के सरपंच जो खुद नशे का कारोबार करते है या अपने चचेरे भाइयों का सहयोग करते है उनके खिलाफ कोई कारवाही नही हो सकती ।या फिर किसी को लगता है की इस धंधे के सरपंच संलिप्त नही है तो एक ही घर में ये धंधा चल रहा है उनको कोई जानकारी नहीं।कुल मिलाकर इस तरह के ग्राम पंचायत पक्की में नशे का जो कारोबार चल रहा है इसमें सरपंच की भूमिका पर भी शक का दायरा बनता है।
2,674