श्री गंगानगर के ग्राम पंचायत पक्की में वर्ष 2021 से लेकर 2025 तक साढ़े चार करोड़ स्वीकृत हुए।लेकिन गांव के हालात वैसे के वैसे ही रहे ।आखिर कर बच्चो के खेल कूद गांव के विकास में लगाए गए खर्च में ग्राम पंचायत पक्की के गांव 3 सी बड़ी 2सी बड़ी में बच्चो के भविष्य का कोई ध्यान नहीं रखा गया ।पांच वर्षो में खेलकूद के लिए आए बजट में 3सी बड़ी के बच्चो के लिए ग्राम पंचायत से कोई बजट से पैसा नहीं लगाया गया।न ही कोई पार्क रैंप न ही कोई टॉयलेट का विकास किया गया।लेकिन बजट में लागत विकास कार्य में दिखाया गया है। पीएम आवास योजना में ग्राम पंचायत पक्की के कई घरों की लास्ट किस्त बिना शौचालय के पास कर दी गई है।कई घरों में एक ही मकान की जियो takin कर के मकान दे दिए गए है। कुल मिलाकर ग्राम पंचायत पक्की के विकास की गति जितनी तेज नजर आ रही है वो केवल कागजों में नजर आ रही वास्तविकता इसके विपरित है।सिर्फ खाने के लिए बजट स्वीकृत हुआ है ।ग्राम पक्की के गांव 3सी बड़ी में जोहड़ की दीवार काफी लबे समय से गिरी पड़ी है।जहा से बच्चे सरकारी स्कूल में जाते है।जिनके गिरने की संभावना बनी रहती है जिसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।और बजट में लागत विकास कार्य की साढ़े चार करोड़ दिखाया जा रहा है। आरटीआई कार्यकर्ता पिछले चार माह से सूचना मांग रहे है और कोई जवाब नही दिया जा रहा ।हमारी टीम गांव गांव जाकर संक्षिप्त विवरण मांग कर जनता के रूबरू करे गी।कल दिखाए गै वर्ष 2020 ,21 तक किए गए विकास लागत का संक्षिप्त विवरण कौन किसने कितना लगाया कितना खाया सरकार को दिखाए गै हम ।जुड़े रहे हमारे साथ वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज
2,588