- श्री गंगानगर के राजकीय चिकत्सालय में गर्भवती महिला के परिजनों और हॉस्पिटल स्टाफ के मध्य हंगामा हो गया।और बातो ही बातो में बात हाथा पाई पर पहुंच गई।हंगामा उस वक्त हुआ जब गर्भवती महिला के सुबह जब भर्ती हुई तो बचे की धड़कन 128 के करीब आ रही थी।जबकि शाम के वक्त बचे की धड़कन रुकेगयी।जब डॉक्टर ने बच्चा की धड़कन को रुकने की बात कही तो परिजन गुस्से में आ गए और बात हाथापाई पर आ गई और गर्भवती महिला और परिजन हंगामा करके बिना बताए हॉस्पिटल छोड़कर किसी निजी हॉस्पिटल चले गए ।समाचार लिखे जाने तक किसी तरफ से कोई मामला दर्ज नही हुआ था।
- इस विवाद को पीएमओ डाक्टर मोंगा ने गंभीरता से लिया और डॉक्टरों के साथ पीएमओ पहुंचे पुलिस थाना और मामले की जानकारी देते हुए ।मामला दर्ज करवाया।महिला के परिजनों के खिलाफ ,गौरतलब है की महिला के परिजन महिला स्टाफ के साथ बदसलूकी की गई थी। और थक्का मुक्की भी हुई है सूत्रों की अनुसार।
2,525 Less than a minute