A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

आंगनवाड़ी केंद्र मड़ई में राष्ट्रीय पोषण माह का हुआ आयोजन।

आमजन को जागरूक करने फल व सब्जियों की सजाई रंगोली।

कटनी। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP.

महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय ने 1 सितंबर 2024 को मध्यप्रदेश के सभी केंद्रों पर राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमे आंगनवाड़ी केंद्र मड़ई तहसील कटनी, जिला कटनी में 01 सितम्बर से 30 सितम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान आमजन मानस को जागरूक करने के लिए अनाज, फल और सब्जियों की रंगोली बनाकर लोगों को सही खान-पान का संदेश दिया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रुपा बर्मन द्वारा पोषण की पढ़ाई के साथ रंगोली के माध्यम से माताओं को ‘जितनी ऊंची वजन की रेखा, उतना अच्छा बच्चा देखा‘ और ‘सुपोषण त्योहार मना कर, एवं पोषण आभियान का आओ आगाज करे, न हो कुपोषित कोई मिल कर सब काम करे, के गीत एवं नारों से सभी को पोषण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
साथ ही रंगोली के माध्यम से गर्भवती माताओं को बताया गया कि पोषक तत्वों से भरपूर मौसमी फल एवं सब्जियों को अपने आहार में शामिल करें जो उनके साथ उनकी भावी संतान के लिए भी जरूरी है। पोषण माह के दौरान सुपोषण चौपाल का आयोजन कर शिशुवती माताओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने पौष्टिक आहार तैयार करने की जानकारी दे रही हैं। इस दौरान बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कर शिशुओं के पोषण स्तर संवर्धन हेतु अर्धठोस ऊपरी आहार के बारे में माताओं को बताया जा रहा है। साथ ही नवजात बच्चों के लिए स्तनपान, स्वच्छता के महत्व को समझाया जा रहा है। इस दौरान जिले में पोषण माह की अन्य गतिविधि की जा रही साफ-सफाई, एवं स्वच्छता ही सेवा, स्वभाव स्वच्छ, संस्कार स्वच्छ के महत्व को भी समझाया जा रहा है, जिसमे आंगनबाड़ी केंद्र मड़ई परियोजना मुड़वारा जिला कटनी की कार्यकर्ता द्वारा इस अभियान को सफल बनाने सभी से अपील की।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!