इटवा में नवरात्र पर्व के मद्देनज़र खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने इटवा व महादेव घुरहू में सघन छापेमारी की। इस दौरान टीम ने एकत्र किए नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा । टीम के इस कार्रवाई से दुकानदारों में दिनभर हडकम्प मचा रहा। जिस वजह से बहुत सारी दुकानें बंद हो गई।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने इटवा व महादेव घुरहू में सघन छापेमारी की।
टीम ने जांच हेतु लिए नमूनेखाद्य सुरक्षा अधिकारी इटवा चन्द्र भानु पटेल, आरएन वर्मा, की संयुक्त टीम ने इटवा व महादेव घुरहू के होटल फाउन्टेन फैमिली, अमन ट्रेडर्स एवं जय बालाजी ट्रेडर्स पर सघन छापेमारी की। इस दौरान संबंधित दुकानों से दूध, क्रीम मिल्क कुटू आटे के चार नमूने लिये।
437 पैकेट कुट्टे आटे को को किया सीज
जांच में 437 पैकेट कुट्टे आटे को सीज कर दुकानदारों के ही अभिरक्षा में दे दिया। साथ ही नमूने को जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला में भेज दिया है। टीम ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही छापेमारी का यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।
त्यौहार के चलते चल रहा चेकिंग अभियान
खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्र भानु पटेल ने बताया कि त्यौहार को देखते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सभी दुकानदारों से खाद्य सामग्री की गुणवत्ता से कोई समझौता न करें। दूषित व मिलावटी सामग्री की बिक्री करते कोई पकड़ा जाता है तो प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी।