देवास। शारदीय नवरात्रि महापर्व पर लाखों श्रद्धालुओं की सेवा मैं निःस्वार्थ भाव से लगी मां चामुंडा सेवा समिति के 24 घण्टे लगाए गए निःशुल्क सेवा पंडाल में चाय, खिचड़ी, सब्जी पूड़ी हलवा के साथ असहायों, जरूरतमंद माता बहनों को 1100 साड़ियों का वितरण भी किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव, समाजसेवी हेमंत अत्रिवाल इंदौर, चेतन सीताराम गुप्ता उज्जैन, समाजसेविका निवेदिता शुक्ला, रामेश्वर कारपेंटर थे। समिति संयोजक समाजसेवी रामेश्वर जलोदिया ने बताया कि पूर्व कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव, महेश अग्रवाल, अशोक बर्णवाल, चंद्रमौली शुक्ला,आशुतोष अवस्थी,ने पंडाल पर सेवाएं प्रदान की। समाजसेवी चेतन सीताराम गुप्ता ने महाप्रसाद बनाने वाली बहनों, जरूरतमंदों,दिव्यांगों को साड़ी, लहंगा, चुन्नी भेंट करते हुए कहा की सेवा ही परमो धर्म है। विगत 40 वर्षों से समिति द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों को में कोटि कोटि नमन करता हूं। श्रद्धालुओ की सेवा का जो अवसर मिला है, उसके लिए मैं समिति का आभारी हूं। दिव्यांगों, असहायों, निर्धनों की सेवा का अवसर पुण्यात्माओं को ही मिलता है। समिति की ओर से समाजसेविका निवेदिता शुक्ला, महाप्रबंधक दूरसंचार विभाग पंकज उपाध्याय के हाथों 1100 साड़ियों,लहंगा,चुन्नी, महाप्रसादी बनाने वाली बहनों एवं जरूरतमंदों दिव्यांगों को वितरण किया गया। समिति के पदाधिकारी समाजसेवी नरेंद्र मिश्रा, मुरलीधर पांचाल, राजेश गोस्वामी, संजय सिंह, अभिभाषक एहतेश्याम उल हक, राजेश गोस्वामी, कमल चावला,पवन यादव, उम्मेदसिंह राठौड़, नारायण व्यास, दिनेश सांवलिया,बंसीलाल व्यास, राधेश्याम सोनी, राधेश्याम पडियार, कमल चौहान, सुशील शिंदे, बीड़ी रावल नरेंद्र सिसोदिया,मधुसूदन शर्मा सहित समिति के पदाधिकारी मात्र शक्तियां सहित 300 सेवादार 24 घंटे सेवा कार्यों में लगे हुए हैं।