
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी । कलेक्टर संदीप जी.आर. ने नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, रजत गुप्ता के साथ नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने इन्क्यूबेशन सेंटर के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि फायर सेफ्टी का रीऑडिट कराते हुए मॉकड्रिल समय-समय पर कराएं एवं सफाई एवं स्वच्छता के लिए स्वच्छता मित्र तैनात किए जाएं। इसी प्रकार परिसर के आस -पास से नगर निगम की खराब सामग्री को नष्ट कराएं। उन्होंने परिसर में बने महिला हॉस्टल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों से संपर्क कर ओयो होटल की तर्ज पर विज्ञापन दिए जाएं एवं समन्वय कर महिला हॉस्टल को संचालित किया जाए। उन्होंने इसी प्रकार इन्क्यूबेशन सेंटर को भी संचालित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर मैनपानी रोड स्थित नए बस स्टेंड पहुंचे जहां उन्होंने बस स्टेंड पर चल रहे निर्माण कार्यों को देखा एवं निर्देश दिए कि सभी कार्य शीघ्रता से पूरे किए जाएं। कलेक्टर ने मैनपानी स्थित नगर निगम की आवासीय कॉलोनी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस आवासीय कॉलोनी में जो भी कार्य अपूर्ण हैं उनको तत्काल पूरा किया जाए एवं जो आवास अभी आवंटित नहीं हुए हैं उनको दीपावली उत्सव के नाम पर पहले आओ पहले पाओ के नाम पर आवंटित किया जाए। उन्होंने कहा कि कॉलोनी की अन्य व्यवस्थाएं भी शीघ्रता से पूरी की जाएं।