
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी,8225072664 ।नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मकरोनिया-झांसी मार्ग पर स्थित रेलवे गेट क्र.- 28 पर नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण 12 जुलाई को प्रातः 11:30 बजे रेलवे ओवर ब्रिज के समीप,आनंदनगर मार्ग पर होगा। इस दौरान संत रविदास स्मारक पहुंच मार्ग का भूमिपूजन भी संपन्न होगा। नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया के आमंत्रण पर म.प्र.शासन के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह के करकमलों से आरओबी का लोकार्पण एवं पहुंच मार्ग का भूमिपूजन सम्पन्न होगा।विधायक लारिया ने क्षेत्रवासियों,भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों सहित प्रबुद्धजनों से इस आयोजन में सहभागिता हेतु विनम्र अपील की।
[yop_poll id="10"]