अंतर महाविद्यालय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता
बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय नौगढ़ बना विजेता
महाराजगंज
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर से संबंध अंतर महाविद्यालय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महाराजगंज में संपन्न हुआ जिसमें बुद्ध विद्यापीठ नौगढ़ की टीम ने जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज की टीम को फाइनल मैच में 5/25 और 9/25 से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त कियाl
फाइनल मैच के पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन महाराजगंज जनपद मुख्यालय की स्त्री रोग विशेषज्ञ सामाजिक संगठनों से जुड़ी एप्स एवं गायनी क्लब की अध्यक्ष डॉक्टर ज्योत्सना मिश्रा ने किया जबकि समापन समारोह की मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं डॉक्टर एसोसिएशन नीम के अध्यक्ष डॉ राकेश राय कौशिक रहे l
फाइनल मैच के पहले दो सेमीफाइनल मैच खेले गए जिसमें पहले सेमीफाइनल मैच में कामना यादव श्वेता विश्वकर्मा और शिल्पा के बेहतरीन खेल से परमेश्वर सिंह पीजी कॉलेज आनंद नगर को 0/25 और 3/25 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया दूसरे सेमीफाइनल मैच में बुद्ध विद्यापीठ नौगढ़ में राजेंद्र प्रसाद ताराचंद की टीम को 25/12 और 25/9 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया l
बुद्ध विद्यापीठ के खिलाड़ी अंजलि को मैन ऑफ द सीरीज और ज्योति वर्मा को सबसे बेहतरीन खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया l
उद्घाटन मैच की मुख्य अतिथि डॉक्टर ज्योत्सना मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि खेल से व्यक्तित्व का चतुर्दिक विकास होता है इसलिए खेल के प्रति भी को ध्यान देना होगा l
प्रबंधक डॉक्टर बलराम भट्ट ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से यूनिवर्सिटी स्तर पर छात्रों को छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है और ऐसे आयोजन पीजी कॉलेज में निरंतर हो रहे हैं यह अच्छी बातहै l
समापन समारोह में खिलाड़ियों को सम्मानित करने के पश्चात अपने संबोधन में डॉक्टर राकेश राय कौशिक ने कहा कि खेल के लिए कठिन श्रम करना होगा और कठिन श्रम से ही कुछ किया जा सकता है उन्होंने अच्छे खेल के लिए नौगढ़ की टीम कोबधाई दिया l
नौगढ़ की टीम की ओर से ज्योति वर्मा नंदिनी चांदनी संजना अंजलि और निरमा भारती को मेडल बनाकर सम्मानित किया गया l
आयोजन समिति के अध्यक्ष प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि पीजी कॉलेज में अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताएं हर वर्ष आयोजित की जाती हैं और इस आयोजन से बहुत अच्छे अच्छे खिलाड़ी उभर कर सामने आते हैं ऐसी प्रतिभाओं को अधिकतम सम्मान देना होगा तभी यह बच्चे कुछ आगे अच्छा करेंगे l
आयोजन में पर्यवेक्षक रूप में नौगढ़ से डॉक्टर राघवेंद्र प्रताप सिंह क्रीड़ा प्रभारी अपर्णा राठी जिला अध्यक्ष डॉक्टर राणा प्रताप तिवारी प्रोफेसर उमेश प्रसाद यादव मुख्य नियंता डॉक्टर विपिन यादव डा नंदिता मिश्रा राजीव द्विवेदी मोनू राव मोनू रावत डॉ सिद्धार्थ नाथ शुक्ला डॉक्टर शेषनाथ डॉक्टर शिवानंद सिंह पंकज कुमार सिंह
कोच अरविंद गुप्ता अनिल कुमार सिंह अखिल राय सुनील तिवारी प्राची कुशवाहा प्रणय गौतम संतोष कुमार श्रीवास्तव डॉक्टर नेहा संतोष राव सहित अनेक शिक्षक और शिक्षक पर कर्मचारियों में महत्वपूर्ण योगदान दिया l विजेता और ऊपर चला दोनों टीमों के खिलाड़ियों को तथा कप्तान को मेडल और प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया l