A2Z सभी खबर सभी जिले कीबिहारबेगुसराय

बेगूसराय सकरबासा पंचायत में दबंगों द्वारा खपरैल घर को हथियार के बल पर ध्वस्त कर दिया गया।

 

चेरिया बरियारपुर (बेगूसराय) : क्षेत्र के सकरबासा पंचायत में सरकारी गैर मजरूआ आम जमीन पर बने एक खपरैल घर को असमाजिक तत्वों के द्वारा ध्वस्त करने का सनसनीखेज़ मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के मुख्य सड़क से अंदर मुहल्ले में एक पतला सा रास्ता गया है। उसी रास्ते का चौड़ीकरण करने के लिए विगत 06 वर्षों से कुछ ग्रामीण काफी जद्दोजहद कर रहे थे। सूत्र बताते हैं बौआ मलिक, राजीव यादव, इंद्रदेव यादव, धर्मेन्द्र यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने तथा रास्ते के चौड़ीकरण हेतू आवेदन देकर प्रशासन से गुहार लगाई थी। लेकिन अबतक मामले का निष्पादन नहीं हो पाया है। बताया जाता है ग्रामीण रामप्रीत यादव एवं वैजनाथ यादव के खपरैल घर को तोड़ दिया गया है। इस संबंध में पीड़ित ने बताया उक्त भूमि से संबंधित मामला न्यायालय में लंबित है। बावजूद इसके स्थानीय कुछ दबंगों के द्वारा रात के अंधेरे में झूंड बनाकर हरवे हथियार के साथ पहुंचे। तथा घर को ध्वस्त कर दिया। साथ ही गृहस्वामी को धमकाया। फलत: गांव में यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी नंदन कुमार ने बताया कि वह भूमि अतिक्रमण का शिकार है। पीछे मुहल्ले में जाने के लिए रास्ता है। उसकी मापी भी कराई गई है। जिलाधिकारी का अतिक्रमण हटाने का आदेश प्राप्त है। हालांकि पूर्व में अतिक्रमणकारियों को स्वयं ही अतिक्रमण हटा लेने के लिए कहा गया है। वहीं दबंगों के द्वारा घर ध्वस्त किए जाने के सवाल पर अंचलाधिकारी ने कहा इस तरह की हमें कोई जानकारी नहीं है। अगर जबरिया तरीके से घर ध्वस्त किया गया है तो दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

 

चेरिया बरियारपुर से अरुण साह की रिपोर्ट।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!