A2Z सभी खबर सभी जिले कीInsuranceUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकृषिटेक्नोलॉजीमनोरंजनलाइफस्टाइल

विधायक से टकराव के बीच लंबी छुट्टी पर गईं बद्दी की SP इल्मा अफरोज़, रातोंरात खाली किया घर

Solan SP on Leave: बद्दी की पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज बुधवार 6 नवंबर को लंबी छुट्टी पर मुरादाबाद रवाना हो गईं. उनके और दून के विधायक राम कुमार चौधरी के बीच टकराव चल रहा था.

IPS Ilma Afroz: बद्दी की एसपी इल्मा अफरोज़ विवादों के बीच लंबी छुट्टी पर मुरादाबाद रवाना हो गई हैं. उनके और दून के विधायक राम कुमार चौधरी के बीच टकराव चल रहा था. इल्मा अफरोज़ ने बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) में सराहनीय कार्यों के लिए कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं. वे इन मेडल और खिताबों को समेटकर अपने साथ उत्तर प्रदेश ले गई हैं.

हिमाचल प्रदेश में बद्दी की पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज बुधवार 6 नवंबर रात शिमला से लौटने के बाद वीरवार को मां के साथ लंबी छुट्टी पर मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) रवाना हो गईं. इल्मा 7-8 नवंबर को राज्य सचिवालय शिमला में होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन की तैयारियों में जुटी थीं.

विनोद कुमार कार्यकारी एसपी
बद्दी एसपी इल्मा अफरोज के लंबी छुट्टी पर जाने के बाद एसपी बद्दी का कार्यभार विनोद कुमार (HPPS 2007) को सौंप दिया है. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने  इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं. जब तक इल्मा छुट्टी से से नहीं लौटतीं, तब तक विनोद कुमार ही उनका कार्यभार देखेंगे.

देर रात सामान समेट कर खाली किया घर
बुधवार को वह इसी सिलसिले में शिमला पहुंचीं थीं. इस दौरान उनकी मुलाकात सरकार के नेताओं और पुलिस विभाग के आलाधिकारियों से हुई. इस मुलाकात के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि पुलिस अधीक्षक रात को ही वापस बद्दी पहुंचीं और देर रात ही आवास से सारा सामान समेट लिया. वीरवार सुबह जब इल्मा अफरोज शिमला के बजाय बद्दी में दिखीं तो यह बात पूरे शहर में फैल गई.

इल्मा को बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) में सराहनीय कार्यों के लिए कई संस्थाओं ने पुरस्कृत किया है. उन्होंने इन मेडल व किताबों को धरोहर मानते हुए समेटा और साथ लेकर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गईं. इल्मा ने 27 जनवरी, 2024 को पुलिस जिला बद्दी में पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाला था. इसके बाद से उनका दून के विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी के साथ टकराव हो गया.

विधायक थे चीफ गेस्ट, कार्यक्रम में नहीं गई थीं एसपी
बताया जा रहा है कि इल्मा के तबादले की पहले भी तैयारी थी, लेकिन नालागढ़ में यौन शोषण केस में जांच के लिए प्रदेश हाई कोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट सौंपे जाने तक उन्हें बदलने पर रोक लगा रखी थी. इल्मा के नेतृत्व में पुलिस ने नशा तस्करों, खनन माफिया पर लगाम कसी. 15 अगस्त को कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक के नहीं पहुंचने पर विधायक नाराज हो गए थे. उसके बाद जब उद्योग मंत्री का पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दौरा था तो उस दौरान विधायक वहां नहीं गए.

विधायक के परिवार का किया था चालान
इल्मा के एसपी रहते बद्दी पुलिस ने अवैध खनन मामले में विधायक के परिवार के लोगों के वाहनों का चालान भी किया था. सीपीएस ने विधानसभा मॉनसून सत्र के दौरान एसपी की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं, विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस भी दिया था. विधानसभा मॉनसून सत्र के दौरान दून के विधायक और सीपीएस राम कुमार ने विशेष अधिकार हनन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत दी थी

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!