कुशीनगर / सुकरौली बाजार, विकासखण्ड सुकरौली के ग्राम पैकौली में गुरुवार को खेत में पंपिग सेट मशीन से पानी चलाने गये किसान की पहले से चल रहे मोटर पंप के लिए विछायें गये केबल तार में कट होने के चलते विद्युत करंट की चपेट में आ जाने से किसान की मौके पर दर्दनांक मौत हो गई। विकासखण्ड सुकरौली के ग्राम सभा पैकौली में गुरुवार को आदित्य यादव पुत्र राम स्वरूप यादव उम्र 35 वर्ष गुरुवार को अपने खेत के समीप बोरिंग पर पंपिंग सेट मशीन लेकर पानी चलाने गये हुए थे । जहां पहले से बोरिंग पर विद्युत मोटर पंप लगाकर लगाकर पानी चलाया जा रहा था। मोटर पंप को चलाने के लिए बिछाये गये विद्युत केविल तार में कट पर अचानक आदित्य का पैर पड़ जाने से वे विद्युत करंट की चपेट में आ कर बुरी तरह घायल हो गये। आस पास के लोगों ने घायल आदित्य को आनन फानन इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुकरौली ले गये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने मेडिकल कालेज भेज दिया। परिजन इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले गये जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक आदित्य की माता लक्ष्मीना पिता रामस्वरूप व पत्नी संगीता उम्र 34 वर्ष व डेढ वर्ष का बेटा दीपू है। आदित्य की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
2,502