बलिया

भूमि पूजन के साथ शुरू हुआ धनुष यज्ञ मेले की तैयारी

बलिया।सुदिष्ट बाबा के समाधि स्थल पर लगने वाले द्वाबा का ऐतिहासिक धनुष यज्ञ मेले 06 दिसंबर से शुरू हो रहा है।इसको लेकर तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है।इस क्रम में मंगलवार को शुभ मुहूर्त में पंचायत के प्रधान बन्दना गुप्ता व रोशन गुप्ता ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया
इसी के साथ मेले से जुड़े सभी काम समय से पूरा करने के लिए कार्य भी शुरू हो गया है।पूजन के लिए वैदिक विधियों और मंत्रों के साथ आराधना के लिए सपत्निक विराजित मेला अध्यक्ष रोशन गुप्ता ने कहा कि संपूर्ण विधिविधान से आराधना करके समस्त सकारात्मक ऊर्जा का आह्नवान किया गया है। विगत वर्षों की सफलता की परिपाटी को कायम रखते हुए हमारी कोशिश रहेगी कि इस वर्ष भी मेला निर्विघ्न, सानंद सपन्न हो, इसी भावना के साथ देवी देवताओं की आराधना की गयी।पंचायत के सचिव अरविंद मौर्य ने कहा कि सुदिष्ट बाबा का मेला द्वाबा ही नहीं, पूरे जनपद की धरोहर है। इस मेले के गौरव और मान-सम्मान को बरकरार रखते हुए पंचायत द्वारा सीसी टीवी शौचालय यूरिनर व शुद्ध पेय जल के लिए नल लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए हर संभव कोशिश किए जा रहे हैं।कहा कि हम मेले के विकास को संकल्पित है। भूमि पूजन के बाद कोटवां पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि रोशन गुप्ता ने अतिथियों को सम्मानित करते हुए कहा कि इस वर्ष मेला 06 दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक कुल 24 दिनों तक चलेगा।अगहन माह के पंचमी के दिन बडी संख्या में बाबा के भक्तो का जुटान होता है इसका ध्यान रखते हुए भक्तो की सुरक्षा के मद्देनजर समाधि स्थल पर सी सी टी वी कैमरे लगाए जा रहे हैं।कहा कि इस मेले की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के अलावा बिहार प्रान्त के कई जिलों तक है।इसके गौरव को बरकरार रखने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।व्यापारियों को बुलावा पत्र भेजा जा रहा है।भूमि पूजन के अवसर पर जयप्रकाश साहू विजय बहादुर सिंह बच्चालाल गुप्ता उमेश गुप्ता मनोज गुप्ता सुरेंद्र कुमार गुप्ता सुनील कुमार गुप्ता लखन जी गुप्ता शिवजी सिंह अरविंद सिंह सेंगर विनोद गुप्ता प्रेम मिश्र राजन सिंह रामजी सिंह
अर्जुन चौधरी विवेकानंद पाल रजनीश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!