
्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ्
*एत्मादपुर में अधिवक्ताओं के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल जी के द्वारा किया गया ्
आगरा लोकसभा की तहसील एत्मादपुर में बार एसोसिएशन के हाल ही में सम्पन्न हुए चुनाव में निर्वाचित अध्यक्ष श्री विजेन्द्र सिंह बघेल (एड.), महासचिव श्री गोपेन्द्र कुलश्रेष्ठ, कोषाध्यक्ष श्री रविन्द्र कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री महादेव प्रसाद शर्मा सहित कार्यकारिणी के 11 अधिवक्ताओं ने शपथ ग्रहण की।
इस गरिमामय अवसर पर माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अध्यक्ष एवं महासचिव को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा समस्त निर्वाचित अधिवक्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में माननीय मंत्री जी ने अधिवक्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि समाज में न्याय और संवैधानिक मूल्यों की स्थापना में उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने अधिवक्ता समुदाय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके सतत सहयोग और सेवा भावना की सराहना की।
इस अवसर पर एत्मादपुर के लोकप्रिय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, एसडीएम श्री रामकृष्ण चौधरी, तहसीलदार श्री देवेंद्र प्रताप, नायब तहसीलदार श्री हरिलाल चौधरी, श्री महाराज सिंह बघेल (एड.), श्री हरिओम सिंह धनगर, श्री कमल सिंह बघेल, श्री उदयवीर सिंह, श्री स्वप्निल कुलश्रेष्ठ, श्री मिश्रीलाल बघेल (एड.) सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।