
सुसनेर : कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में गुस्सा देखा जा रहा है। इसी कड़ी में आज मध्यप्रदेश के सुसनेर में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया यह प्रदर्शन सुसनेर के प्रमुख स्टेट बैंक चौराहे पर हुआ, जहां शिवसैनिकों ने आतंकवाद का पुतला फूंका और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की प्रदर्शन के दौरान “आतंकवाद को खत्म करो”, “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “देश के गद्दारों को गोली मारो सालों को” और “जय भवानी, जय शिवाजी” जैसे गगनभेदी नारे गूंजे शिवसेना ने इस आतंकी हमले को कायराना हरकत बताया और केंद्र सरकार से मांग की कि आतंकियों को उसी भाषा में जवाब दिया जाए — ‘ईंट का जवाब पत्थर से’ प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शिवसैनिक जुटे और उन्होंने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ देश को एकजुट होने का संदेश दिया देश के गद्दारों को जवाब देने का वक्त आ गया है — शिवसैनिकों का संदेश