संयुक्त व्यापार मंडल, गंगरार के तत्वावधान में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष पर्यटकों के लिए गुरुवार को एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष कपिल शर्मा ने बताया कि अंबेडकर सर्कल, स्टेशन गंगरार पर आयोजित सभा में इस दुखद घटना की जानकारी देकर ,एक श्रद्धांजलि गीत गायन किया ।
दो मिनट का मौन रखकर सभी ने शहीद हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि शोकसभा में मौजूद सभी लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। शोक सभा में व्यापार मंडल ओर सदस्यों के द्वारा सरकार से शीघ्र ही दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की गई। ऐसे हम लोग आतंकियों से किस तरह देश को छुटकारा मिले इस विषय पर चर्चा की गई। इस दौरान गंगरार उपखंड अधिकारी पंकज बडगुर्जर , तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह राजावत , डिप्टी एसपी प्रभुलाल कुमावत , सीआई दुर्गाप्रसाद दाधीच, व्यापार मंडल संरक्षक ओमप्रकाश सोनी, गोपाल चतुर्वेदी ,भूरालाल शर्मा ,शंभुलाल लखारा,श्यामसुंदर काखानी, अशोक जैन ,राजेंद्र शर्मा ,बाबूलाल बालोटिया, सुशील काेचिटा, योगेश व्यास ,शांतिलाल माली ,गोपाल पंचारिया , मोनिश शर्मा, अनिल जीनगर , ललित शर्मा, आजोलिया का खेड़ा सरपंच जगदीश जाट,सुवानिया सरपंच गोपाल गाडरी, गंगरार ग्राम पंचायत प्रशासक प्रतिनिधि बालकृष्ण शर्मा, राजेन्द्र सेन, भेरुलाल रायका ,किशन शर्मा बावलास ,अशोक काेचिटा , कन्हैया लाल काखानी,राजेंद्र जायसवाल,मोहन रैगर ,शिव सुथार ,महेश शर्मा ओर गंगरार ग्राम ,नगर वासी उपस्थित रहे।।

2,510 Less than a minute