A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरदेशराजस्थानसिकर

पहलगाम हमले के बाद सड़कों पर उतरे शहरवासी, शहर रहा पूर्णतया बंद

7 दिन में प्रशासन बांग्लादेशियो को निकाले शहर के बाहर

 

सीकर/फतेहपुर. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 28 निर्दोष लोगों पर आतंकवादियों द्वारा निर्मम हत्या किए जाने के बाद पूरे देश में लोग गुस्से में है। शुक्रवार को फतेहपुर कस्बा पूर्णतया बंद रहा। सुबह 9 बजे कस्बे के बावड़ी गेट बस स्टैंड पर कस्बे वासी इकट्ठा होने शुरू हो गए। देखते ही देखते 10 बजे तक सैंकड़ों की तादाद में शहर और ग्रामीण क्षेत्र से लोग बावडी गेट बस स्टैंड पर इकट्ठा हो गए। इसके बाद बावड़ी गेट बस स्टैंड से आसाराम जी के मंदिर सिटी सेंटर मार्केट होते हुए मुख्य बाजार स्थित हलवाई पट्टी पर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन कर पहुंचे जहां पहुंचने आतंकवादी हमले में मारे गए 28 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद वक्ताओं द्वारा इस आतंकवादी हमले पर अपने विचार व्यक्त किए गए। कुलदीप पीपलवा ने कहा कि फतेहपुर शहर में भी हजारों बांग्लादेशी बसा दिए गए हैं जिससे भविष्य में फतेहपुर वासियों को भयंकर खतरा होगा, ऐसे में हम फतेहपुर प्रशासन को 7 दिन का समय देते हैं कि वह 7 दिन में इन बांग्लादेश को चिन्हित कर उन्हें वापस यहां से खदेड़ा जाए अन्यथा हम खुद हाथ में लठ लेकर इनको यहां से खदेड़ देंगे। भाजपा नेता श्रवण चौधरी ने कहा कि अब वह समय आ गया है जब हमें हमारे दुश्मनों को पहचानना होगा। जिस तरीके से आतंकवादियों ने धर्म पूछकर निर्दोष लोगों को गोली मार कर हत्या की है। इससे यह साबित हो गया है कि अब हमें एकजुट रहकर इनका मुकाबला करना होगा। बंद के आह्वान के दौरान दिनभर फतेहपुर कस्बा पूर्णतया बन रहा।

HARAT KUMAR

Harat Kumar Editor, Vande Bharat Bharat Live TV News
Back to top button
error: Content is protected !!