
उपखंड रोहट के चोराई के जेतपुर में आज जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष, रतन उद्देश का आज रोहट चोराई क्षेत्र का दौरा के दौरान जेतपुर में ब्लॉक अध्यक्ष ढलाराम बीजा ,के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया इस मौके पर कार्यवाहक थाना अधिकारी ऊरजाराम जी ,का भी ज़ोरदार स्वागत किया इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के वरिष्ट उपाध्यक्ष वजाराम गरवलिया राजेन्द्र कुमार घावरी पाली ,पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मंगलाराम भींडर , लक्ष्मणराम बीजा , नेमाराम परमार, जेठाराम बॉस , सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे