A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

*प्राथमिक शाला पि व्हि 117 रविंद्र नगर में मनाया गया अंगना म शिक्षा कार्यक्रम।*

कांकेर/कोयलीबेडा पखांजुर:-
शासकीय प्राथमिक शाला पि व्हि 117 रविंद्र नगर संकुल बारदा 2 अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का अयोजन हुआ। कार्यक्रम में शिक्षक के द्वारा माताओं को अपने बच्चों को सीखने के तरीके बताए। शिक्षा के क्षेत्र में अपने बच्चों को समय देने प्रशिक्षित किया। उन्हें सीखने के सरल तरीकों को शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से बताया। सभी माताएं शैक्षणिक गतिविधियों में अपने बच्चों के साथ शामिल हुईं। बच्चों को शारीरिक विकास अंतर्गत संतुलन बनाकर चलना, कूदना, पेपर फोल्डिंग, बौद्धिक विकास अंतर्गत रंग पहचानना, वर्गीकरण क्रम से लगाना, भाषा विकास के तहत चित्र वाचन, पढ़ना, गणित पूर्व तैयारी के लिए आकार पहचानना, गिनना, अंक पहचानना और जोड़ घटाना के बारे में खेल-खेल में सिखाया गया।इस अवसर पर प्रधानपाठक सशिराम कड़ियांम सर शिक्षिका पिंकी मजूमदार प्रधान

पाठक माध्यमिक विद्यालय दिलीप कुमार दे सर शिक्षक साजन सेन बलदे सर कोमरे सर आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता ममता साहा एबम बच्चो के पालक गण उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!