
आतंकी हमले की निंदा में समाजवादी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि, दबरई कार्यालय पर हुई गोष्ठी
फिरोजाबाद।
समाजवादी पार्टी के दबरई स्थित जिला कार्यालय पर आज जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर एक शोक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री शिवराज सिंह यादव ने की।
गोष्ठी में वक्ताओं ने आतंकवाद को कायरतापूर्ण कृत्य बताते हुए कहा कि ऐसे कृत्य देश की एकता और अखंडता को कमजोर नहीं कर सकते। उन्होंने शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए संकल्प लिया कि समाजवादी पार्टी शांति और सद्भाव के पक्ष में हमेशा खड़ी रहेगी।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सामाजिक कार्यकर्ता श्री सतेन्द्र जैन सौली, पूर्व एमएलसी डॉ. दिलीप यादव, जसराना विधायक इज़ी सचिन यादव, सिरसागंज विधायक श्री सर्विस यादव, शिकोहाबाद विधायक डॉ. मुकेश वर्मा, पूर्व विधायक श्री रामवीर सिंह यादव एवं श्री रमेश चंचल, जिला महासचिव श्रीमती मीना राजपूत, जिला उपाध्यक्ष श्री रघुराज सविता, महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सचिव डॉ. रोमा यादव सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसके अलावा श्री योगेश गर्ग, श्री महाराज सिंह धनगर, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री सुमन देवी सविता, श्री मुकेश कुमार उर्फ टीटू, श्री विजेंद्र यादव, श्री राम सेवक यादव, श्री उमा शंकर यादव, श्री हरिशंकर यादव, श्री वीरी सिंह प्रधान, श्री मोहित राठौर, श्री के वी यादव, श्री जमोहन यादव, श्री कल्लू गुर्जर, श्री राजकुमार राठौर, श्री रोहित नंदवंशी, श्री दिलीप सिंह, श्री चरण सिंह, श्री संजय कुशवाहा, श्री बंटू कटेरिया, श्री अशोक यादव, श्री शम्मी कपूर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन दो मिनट के मौन और ‘अमर रहें शहीद’ के नारों के साथ किया गया।