A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

रूपांशी ने जिले में तीसरा स्थान लाकर कालेज का नाम किया रोशन

शाहगंज जौनपुर।शाहगंज के सेंट थॉमस इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की छात्रा रूपांशी अग्रहरि ने 94.5 फीसदी अंक लाकर नगर, विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया है । शुक्रवार को घोषित हुए यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में रूपांशी ने यह उपलब्धि हासिल करते हुए जौनपुर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया । मेधावी रूपांशी की इस कामयाबी से उनके माता पिता, परिजन, विद्यालय परिवार और शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई ।

सेंट थॉमस इंटर कॉलेज में कक्षा 10 B की छात्रा रूपांशी के पिता राजकुमार अग्रहरि पेशे से व्यवसायी हैं । जबकि उनकी माता जी एक सफल गृहणी है। उनकी सफलता की खबर जब उनके परिचितों को हुई तो उनके निवास सेंट थॉमस रोड चक्रवर्ती हास्पिटल के बगल में बधाई देने वाले का हुजुम जुट गया,एक प्रश्न के उत्तर में रूपांशी ने बताया कि अपनी इस सफलता का श्रेय मैं अपने माता के साथ साथ अपने गुरूजनो को देती हूँ जिनके कुशल मार्ग दर्शन में मैने मेहनत की।माता पिता ने रूपांशी की सफलता का श्रेय उसकी कड़ी मेहनत को दिया। रूपांशी के पिता राजकुमार अग्रहरि ने बताया कि हम लोग केवल सहयोग करते थे बाकी इसकी मेहनत और अध्यापकों का मार्गदर्शन रहा है।

राज कुमार सेठ

मैं एक प्राइवेट टीचर हूँ। पत्रकारिता मेरा शौक है।
Back to top button
error: Content is protected !!