A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

बिलपांक पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध शराब से भरा कंटेनर किया जब्त

बिलपांक पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध शराब से भरा कंटेनर किया जब्त

*बिलपांक पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी, कीमत लगभग 01 करोड़ 22 लाख 68 हजार रुपए*

रिपोर्टर – तेजालाल जाट

रतलाम – पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में अवैध शराब के क्रय विक्रय तथा अवैध परिवहन पर कड़ी कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश कुमार खाखा एवं एसडीओपी रतलाम अभिलाष भलावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिलपांक निरीक्षक अय्यूब खान के नेतृत्व में बिलपांक पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। आज दिनांक 27 नवंबर 24 को बिलपांक पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई, कि एक कंटेनर ट्रक जिसमें अवैध शराब भरी है जो रतलाम से बदनावर की तरफ जा रहा है। पुलिस द्वारा सूचना विश्वसनीय होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत करवा कर महु नीमच हाइवे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। टीम द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान ट्रक क्रमांक NL 07 AA 3565 को रोककर चेक करने पर कंटेनर में बड़ी मात्रा में ( 510 पेटी) अवैध शराब भरी होना पाई गई। उक्त शराब के परिवहन से संबंधित कागजात के बारे में ट्रक चालक सुनील कुमार पिता राजपाल जाट उम्र 28 वर्ष निवासी सरल जिला भिवानी हरियाणा पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका। जिस पर पुलिस द्वारा विधिवत अवैध शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त कंटेनर वाहन को जब्त कर थाना बिलपांक पर प्रकरण क्रमांक 668/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का दर्ज कर ट्रक चालक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। आरोपी से अवैध शराब कहा से कहा ले जाई जा रही थी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में शराब हरियाणा से लेकर अकोला महाराष्ट्र ले जाने की बात सामने आई है।

*गिरफ्तार आरोपी :-*

*1.* सुनील कुमार पिता राजपाल जाट उम्र 28 साल निवासी ग्राम सरल जिला भिवानी हरियाणा

*जब्त मशरूका :-*

510 पेटी अवैध शराब कीमती लगभग 67 लाख 68 हजार रुपए, कंटेनर वाहन कीमती 55 लाख रुपए । *कुल जप्त मशरूका 1,22,68,000 रुपए कीमत लगभग 01 करोड़ 22 लाख 68 हजार रुपए*

*विशेष भूमिका :-*

थाना प्रभारी बिलपांक निरीक्षक अय्यूब खान, प्रधान आर.ईश्वरसिंह , आर.माखनसिंह , आर.अमित यादव , आर.हेमंत यादव , आर.संजय सोनी

*सराहनीय योगदान*-
उपनिरी. मुकेश सस्तीया , राम सिंह ख़पेड़ , asi अजय रावत , प्रधान आर.अशोक मईड़ा, आर.राकेश प्रजापत , आर.रोहित रावत की रही ।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!