छत्तीसगढ़
Trending

डॉ. रमन सिंह खरखरा बांध से पाइप लाईन जुड़वाकर २४ घण्टे पानी अमृत का दिलवाएं -ओस्तवाल

डॉ. रमन सिंह खरखरा बांध से पाइप लाईन जुड़वाकर २४ घण्टे पानी अमृत का दिलवाएं -ओस्तवाल

प्रेस विज्ञप्ति
प्रतिनिधि राजनांदगांव

दिनांक ३०.११.२०२४

डॉ. रमन सिंह खरखरा बांध से पाइप लाईन जुड़वाकर २४ घण्टे पानी अमृत का दिलवाएं -ओस्तवाल

राजनांदगांव। राजनांदगांव शहर की जन-जन की आवाज एवं पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने एक पत्र के माध्यम् से शहर के विधायक डॉ. रमन साहब से यह मांग की है कि जिस तरह आपके मुख्यमंत्री कार्यकाल में राजनांदगांव शहर को अमृत मिशन योजना के अंतर्गत लगभग २१० करोड़ रूपयों की राशि की स्वीकृति नई पाइप लाईन के विस्तार और २४ घण्टे शहर की आम जनता को पर्याप्त मात्रा में पीने का शुद्ध पानी प्राप्त हो सके उस उद्देश्य से केन्द्र सरकार से यह अमृत मिशन योजना की राशि राजनांदगांव नगर पालिक निगम को भी प्राप्त हुई लेकिन दुर्भाग्य यह है कि राजनांदगांव शहर के विधायक जिस तेजी से राशि का आबंटन अपने कार्यकाल में शहर के विकास के लिए उपलब्ध कराते है यदि उस राशि का कितना उपयोग शहर की जनता के विकास के लिए हुआ और कितनी राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी उस पर यदि चिंतन मनन करते हुए ठोस कार्यवाही अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में दोषियों के खिलाफ हो जाती तो राजनांदगांव निगम सीमा में यह अमृत मिशन योजना फेल नहीं होती। श्री ओस्तवाल ने डॉ. रमन सिंह जी को यह कहा कि जिस तरह से अमृत मिशन योजना २ के लिए आपने लगभग १४७ करोड़ रूपयो की स्वीकृति दिलायी है उसके लिए आपको शहर की आम जनता की तरफ और मेरे तरफ से भी धन्यवाद लेकिन साथ ही आपसे यह अनुरोध है कि इस पत्र को गंभीरता से लेते हुए राजनांदगांव शहर की जनता के आप लगभग पिछले २५ वर्षो से जन प्रतिनिधि के तौर पर है और शहर के चप्पे-चप्पे की भौगोलिक स्थिति का आपको अनुभव चुनाव लडक़े मिल चुका है और राजनांदगांव जिले की जनता ने आपको हमेशा सर आँखो पर बैठाया है इसलिए जनता के हित में तत्काल अमृत मिशन योजना के अंतर्गत शासन के नियम विरूद्ध पूर्व महापौर श्री मधुसूदन यादव जी के कार्यकाल में मोहारा से लेकर खरखरा बांध तक लगभग ५८ करोड़ रूपयों की राशि की नियम विरूद्ध जो पानी लाने के लिए पाईप लाईन बिछाई गई है लेकिन जल संसाधन विभाग के द्वारा उसकी अनुमति आज दिनांक तक राजनांदगांव नगर निगम को प्राप्त नही है इसलिए खरखरा बांध से पाईप लाईन कनेक्शन जोड़वाकर यदि आप दिखला देंगे तो यह राजनांदगांव शहर की जनता को खुशी होगी कि डॉ. रमन साहब पानी जैसी मूलभूत सुविधा में राजनीति से कोसो दूर रहते हैं और अपने कत्र्तव्य को भलीभांति समझते है, क्योंकि अब तो बदला पूरा वाली सरकार नही है और यदि खरखरा बांध से कनेक्शन नही जुड़वा पाते है तो यह समझ में आ जाएगा कि इसलिए पूर्व के भ्रष्टाचार के पाप को दबाने का प्रयास डबल इंजन की सरकार में भी हो रहा है? पूर्व में भूपेश बघेल के शासन काल में ५ वर्ष तक शहर की जनता को यह बतलाया गया कि बदला पूरा के चलते भूपेश बघेल राजनांदगांव का विकास नही होने दे रहे हैं लेकिन अब तो छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित इस देश में डबल इंजन की सरकार मोदी जी के नेतृत्व में चल रही है अब आप यह नही कह सकते कि इस प्रदेश में और राजनांदगांव के विकास में अब भी भूपेश बघेल बाधक बन रहे हैं क्योंकि बदला पूरा के नाम का जितना डमरू बजाना था वह बज चुका है और अब शहर के उच्चित उद्योग स्थापित और विकास का समय आपके हाथो में जनता ने सौंपा है उसका रिटर्न अब आप अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को विधानसभा अध्यक्ष का पावर दिखाते हुए कितना विकास कराते वह परीक्षा का पांच वर्ष का कार्यकाल आपके समक्ष है।
मो. ९९०७१-१४४०८

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज नागपुर
Editor

प्लॉट.नं 18/19, फ्लॅट.नं 201, पायल पल्लवी सोसायटी, न्यू मनीष नगर सोमलवाडा नागपूर-440015
Mob no.9422428110/9146095536

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!