A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेताज़ा खबर

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा थाना कोतवाली पडरौना का वार्षिक निरीक्षण कर दिये गये आवश्यक निर्देश

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा थाना कोतवाली पडरौना का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सलामी ली गयी। सलामी गार्द मे सभी महिला कर्मचारी थी जिनके द्वारा उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को 500-500/- रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। उसके उपरान्त सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, मेस, बैरक, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण किया। बैरक में पंखे, लाईट आदि लगवाने, साफ-सफाई करवाने, थाना परिसर में खड़े लावारिस वाहनों का नीलामी करवाकर परिसर को खाली करवाने, जर्जर भवनों को कंडम कराने, पुलिस कर्मियो को रहने हेतु नये बैरक/आवास निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजने आदि के संबंध में संबंधित को निर्देशित किया गया। थाने पर उपस्थित उपनिरीक्षकों व आरक्षियों से शस्त्रों को खोलने जोड़ने व शस्त्रो के बारे में जानकारी ली गयी तथा शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए गये। मालखाने को चेक किया गया और पुराने माल को निस्तारित कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। उसके उपरान्त रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही कर उनका विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया तथा जनसुनवाई से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा की गई। लंबित विवेचनओं का गुण दोष के आधार पर समयबद्ध विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए। इसी के साथ महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर अपेक्षित कार्यवाही अमल में लाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के दृष्टिगत नियमित रूप से प्रभावी गश्त करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा आरक्षियों की बीट बुक को चैक कर सम्बन्धित पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। महोदय द्वारा पुलिसकर्मियों को प्रभावी रात्रि गश्त करने के सम्बन्ध में निर्देशित करते हुए बताया गया कि ठंड व कोहरा बढ़ने के साथ ही घुमंतू गिरोह के अपराधियों के सक्रिय होने का खतरा भी बढ़ गया है, इसे लेकर प्रभारी निरीक्षक व पुलिसकर्मी को रात्रि गश्त को और प्रभावी बनाने के साथ ही संदिग्धों पर नजर रखे। महोदय द्वारा बताया गया कि घुमक्कड़ अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रमुख शहर-बाजार तथा सुनसान वाले स्थानों पर नियमित गश्त सुनिश्चित की जाए। सर्किल अधिकारी गश्त की चेकिंग कर कार्रवाई की संस्तुति करें। शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूरी सक्रियता बरती जाए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर श्री अभिषेक प्रताप अजेय, प्रभारी निरीक्षक को.पडरौना,पी.आर.ओ एवं अन्य अधि./कर्मचारीगण मौजूद रहें।

 

Back to top button
error: Content is protected !!