गढ़वाझारखंड

मझिआंव से :भुमि विवाद में तीन घायल दो रेफर :

मझिआंव : बरडीहा थाना क्षेत्र के सलगा गांव में खेत के पटवन को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक पक्ष के घायल में 60 वर्षीय विश्वनाथ यादव तथा दूसरे पक्ष के विजय यादव के 18 वर्षीय पुत्र निर्मल यादव एवं पुत्री 15 वर्षीय कविता कुमारी का नाम शामिल है। पहले पक्ष के घायल विश्वनाथ यादव ने बताया कि जिस खेत में पार्ट वन निर्मल कर रहा था वह विवादित था तथा उसे पर कोर्ट में मामला 144 का चल रहा है मना करने पर उसके साथ मारपीट किया गया, मारपीट करने वालों में रामनाथ यादव ,लाल नारायण यादव, निर्मल यादव एवं लखमनिया देवी ने मिलकर मारपिट किया।जबकि दूसरे पक्ष के घायल विजय यादव की पुत्री सह छात्रा कविता कुमारी ने बताई की कुआं में पंप लगाकर खेत का पटवन किया जा रहा था इसी दौरान उसके चाचा विश्वनाथ यादव के द्वारा कुल्हाड़ी से सेक्शन पाइप को काटने लगे मना करने पर वे हम लोगों के साथ मारपीट किया,इस दौरान वह अपने भाई निर्मल को लड़ाई करने से मना करने के दौरान उसे लाठी डंडों से मार पिट किया गया,जिससे कविता एवं उसके भाई निर्मल यादव का भी माथा फट गया। जबकि इस मारपिट में विश्वनाथ यादव का माथा फट गया है।जिसे रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने विश्वनाथ यादव एवं निर्मल यादव को सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया।जिसे एंबुलेंस 108से गढ़वा भेज दिया गया ।यह माम

Back to top button
error: Content is protected !!