
नागपुर-: नागपुर महानगर नगर पालिका के द्वारा मंगलवार 7जनवरी को सीताबर्डी क्षेत्र मे सड़क पर अतिक्रमण कर रेहड़ी पटरी दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान महाजन।मार्केट, मोदी न•1-2-3,वेरायटी चौक, पंचशील चौक, आदि स्थानों पर कार्रवाई कर करके माल जब्त किया गया। इनमे रेलिंग कपड़ों के स्टैंड, मूर्तियों के दुकान के साइनबोर्ड आदि शामिल थे। मनपा आयुक्त के निरिक्षण के बाद शहर मे अतिक्रमण हटाने विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की गई। अतिक्रमण हटाने के लिए गठित विशेष टीम की सहायता से शहर मे सड़कों को साफ करने का काम शुरू किया गया। सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने के कारण यातायात मे बधाऐं उत्पन्न होती है। इसीलिए विशेष मनपा प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही शुरू की गई।