A2Z सभी खबर सभी जिले की

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाराजगंज सदर नगर इकाई के द्वारा नगर स्थित ब्लाक सभागार में स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर एक गोष्ठी का हुआ आयोजन

महराजगंज उत्तर प्रदेश

रिपोर्ट बुध्देश मणि पाण्डेय जिला प्रभारी।

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाराजगंज सदर नगर इकाई के द्वारा नगर स्थित ब्लाक सभागार में स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के ऊपलक्ष्य में युवा तरुनाई के मध्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महराजगंज के सह जिला प्रचारक सूर्यप्रभात व प्रांत प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद् सौम्या गुप्ता रही , कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व प्रांत प्रवासी कार्यकर्ता के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, मुख्य अतिथि सह जिला प्रचारक सूर्यप्रभात ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी ऐसे महान पुरुष हुए जिन्होंने भारतीय सनातन संस्कृति का परचम विश्व पटल पर लहराने का किया ऐसे महान आध्यात्मिक विभूति स्वामी विवेकानंद जी से हम सभी युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए, प्रांत प्रवासी कार्यकर्ता सौम्या गुप्ता ने बताया कि जब युवा एक लक्ष्य को लेकर संकल्पित होता है तब नया कीर्तिमान स्थापित करता है इस लिए युवा को सदैव संकल्पित रहना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख डॉ. राहुल सिंह, एवं अध्यक्षता प्रांत कार्यकारिणी सदस्य दीपक मद्धेशिया ने किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सदर खंड खंड संघचालक साधुशरण, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विवेक गुप्ता, देवेंद्र दुबे, नगर मंत्री राहुल निषाद, अमन पाण्डेय , रत्नेश मिश्रा,विशाल त्रिपाठी, अंकित रौनियर, इंद्रजीत, ब्रजेश शर्मा , बुद्धेश मणि, चंद्रशेखर पटेल, आलोक मणि , मिथिलेश अग्रहरि, अंकित चौधरी, हिमांशु वर्मा, आयुष चौरसिया, अनुज आदि कार्यकर्ता एवं लोग मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!