A2Z सभी खबर सभी जिले की

कृषि उपकरण के लिए 16 जनवरी से 30 जनवरी तक पोर्टल पर होगा बुकिंग

गाजीपुर। संयुक्त कृषि निदेशक(अभियंत्रण) उ0प्र0 कृषि भवन लखनऊ के निर्देश के क्रम में कृषि विभाग द्वारा संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन एवं प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैंकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेण्ट ऑफ क्राप रेज्ड्यू योजनान्तर्गत कृषि यंत्र,/कृषि रक्षा उपकरण, कृषि ड्रोन, फसल अवशेष प्रबन्धन के कृषि यंत्र, कस्टम हायरिंग सेन्टर, हाई टेक हब् फार कस्टम हायरिंग एवं फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना इत्यादि के आवेदन हेतु बुकिंग दिनांक 16.01.2025 को अपरान्ह 03.00 बजे से दिनांक 30.01.2025 रात्रि 12.00 बजे तक की जायेगी। उप कृषि निदेशक अतीन्द्र सिंह ने जनपद के समस्त किसान बन्धुओ को अवगत कराया है कि कृषि यंत्रों की बुकिंग कृषि विभाग के पोर्टल www.agriculture.up.gov.in पर कर सकेगें एवं कृषि ड्रोन (सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैंकेनाइजेशन) एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर (इन-सीटू) की बुकिंग/आवेदन कृषि विभाग के नव विकसित दर्शन पोर्टल की वेबसाइट https%//agridarshan.up.gov.in पर यंत्र बुकिंग प्रारम्भ लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन विकास खण्डवार की जायेगी। पोर्टल पर बुकिंग हेतु कृषक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा, यदि कृषक मोबाईल नम्बर अपडेट नही है अथवा उपलब्ध नही है, तो कृषक द्वारा स्वयं अपने आधार पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से अपडेट किया जा सकता है।

Jitendra Singh Kushwaha

Vande Bharat Live TV News Ghazipur Uttar Pradesh
Back to top button
error: Content is protected !!