A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरहरियाणा

सचखंड वासी संत बाबा मोहन दास जी मतवाला की 33वीं पुण्यतिथि गुरुद्वारा श्री निर्मलसर साहिब तिलोकेवाला में बड़ी धूमधाम से मनाई गई।

सचखंड वासी संत बाबा मोहन दास जी मतवाला की 33वीं पुण्यतिथि गुरुद्वारा श्री निर्मलसर साहिब तिलोकेवाला में बड़ी धूमधाम से मनाई गई।

लोकेशन कालावाली

रिपोर्टर इंद्रजीत

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कालांवाली क्षेत्र के गांव तिलोकेवाला स्थित गुरुद्वारा श्री निर्मलसर साहिब में मुख्य सेवादार संत बाबा गुरमीत सिंह के सहयोग से सचखंड वासी संत बाबा मोहन दास जी मतवाला की 33वीं बरसी बड़ी धूमधाम से मनाई गई। नगर तिलोकेवाला में धूमधाम एवं श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए गुरुद्वारा निर्मलसर साहिब के मुख्य सेवादार संत बाबा गुरमीत सिंह जी ने बताया कि संत बाबा मोहन दास जी मतवाला की 33वीं पुण्यतिथि पर चल रही श्री अखंड पाठ व श्री सहज पाठ साहिबा की श्रृंखला का भोग डाला गया। गुरवाणी विचारों व कीर्तन से संगत को निहाल किया गया। उन्होंने बताया कि इस समागम में बाबा दर्शन सिंह दादू, महंत शिवा नंद केवल, भाई गुरजीत सिंह जी, हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर, बाबा काका सिंह जी बुंगा मस्तुआना, बाबा टेक सिंह जी बुंगा, गुरुद्वारा सचखंड श्री हजूर साहिब पक्का शहीदां आदि उपस्थित थे। , मस्तुआना, बाबा प्रीतम सिंह जी मल्लारी वाले, बाबा हरिंदर पाल सिंह गुमंतसर साहिब, बाबा गुरजीत सिंह कार सेवा, बाबा जगजीत सिंह झंडा खुर्द, महंत करमजीत सिंह रामा मंडी, बाबा सुखपाल सिंह जी तख्तमल, भाई अमृतपाल सिंह औधन, भाई बिंदर सिंह खालसा कालांवाली, बाबा बलदेव सिंह रूहरियांवाली, बाबा गुरपाल सिंह जी चोरमार, बाबा अवतार सिंह मस्तुआना साहिब, बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला ने अपनी धार्मिक शिक्षाओं से संगत को गुरुओं के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर 20 वृद्धजनों ने अमृत संचार ग्रहण किया तथा गुरु वाले बने। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख राजनीतिक व धार्मिक नेताओं में हलका कालांवाली के वर्तमान विधायक शीशपाल केहरवाला, स्टेज सचिव भाई अवतार सिंह जी कालांवाली के अलावा अनेक संगठनों के नेता शामिल थे। संगठन. धार्मिक समागमों के दौरान, गुरु का अटूट लंगर बरताया गया और बच्चों के खेल खिलौने आदि के बाजार सजाए गए।

Back to top button
error: Content is protected !!