A2Z सभी खबर सभी जिले की

वाणिज्यकर विभाग ने एक्सपोर्ट फैक्ट्री में करोड़ों की चोरी पकड़ी: टैक्स चोरी में पकड़े गए निर्यातकों से 1.2 करोड़ रुपए जमा कराए; कई दूसरे फैक्ट्री टारगेट पर

मुरादाबाद के लाजपत नगर में स्थित दो फार्म पर

छापेमारी हुई। जहां फर्म के स्वामियों से मौके पर एककरोड़ 20 लख रुपए की धनराशि जमा कराई गई। इसकार्रवाई से खलबली मची है।

वाणिज्य कर विभाग की टीम लाजपत नगर स्थितएक्सपोर्ट एवं ट्रेडर्स फर्म पर पहुंची। जहां व्यापारियोंद्वारा स्टीम पीलिंग का निर्माण कर एक्सपोर्ट का कार्यकिया जा रहा था। यहां टीम के सदस्यों ने एक्सपोर्टफर्म के अभिलेखों की जांच की। जिसमें अभिलेखों मेंव्यापारी द्वारा वर्ष 2023 24 तथा वर्ष 202425 मेंऐसी फर्मों से खरीद करते हुए आईटीसी क्लेम की गईहै, जिनका पूर्व में ही पंजीकरण निरस्त हो चुका है।अभिलेखों में टर्नओवर के सापेक्ष बिक्री कम दिखाई जारही थी।इसके अलावा व्यापारी द्वारा अत्यधिक मात्रा में ई वे बिलभी कैंसिल किए जा रहे थे। वहीं व्यापारियों द्वारा घोषितमुख्य व्यापार स्थल के साथ अतिरिक्त दो व्यापार स्थलोंपर भी तीन टीम में गठित कर छापेमारी की गई। जिसमेंटीम के साथ भारी पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा। जांच केसमय अभिलेख नहीं पाए गए। बात दे कि अपर आयुक्तग्रेड-1 राज्य कर मुरादाबाद जोन आरएस द्विवेदी केनेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

लाजपतनगर एवं लाज मस्जिद क्षेत्र में स्थित एक्सपोर्टएवं ट्रेडर्स, मैटल फर्म जैको एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन केद्वारा व्यापार कर चोरी करने की जानकारी पर दोनोंव्यापार स्थलों पर छापेमारी के लिए 3 टीमें गठित की।जिसमें लगभग 25 अधिकारियों एवं भारी पुलिस फोर्सके साथ छापा मारा गया। जांच के समय समस्त लेखापुस्तर्के नहीं पाई गई। जांच के समय पाए गए प्रतिकूल तथ्यों के आधार परव्यापारी द्वारा तत्काल ৪5 लाख रुपये वाणिज्य करके रूप में जमा कराए गए। लाल मस्जिद क्षेत्र में एकऔर मैटल फर्म में विशेष अनुसंधान शाखा की टीम नेछापामार कार्रवाई की। जिसमें व्यापारी द्वारा टर्नओवरके सापेक्ष बहुत कम कर जमा किया जा रहा है। वहींफर्जी फर्मों से खरीद करते हुए आईटीसी क्लेम की गईहै। फर्म स्वामी इलियास और फारुख अब्दुल्ला ने जांचके दौरान 35 लाख रुपये की धनराशि वाणिज्य करके रूप में जमा कराई। विभागीय जांच की कार्रवाई केपरिणाम में मात्रा में व्यापारी कर चोरी करने का मामलाप्रकाश में आने की संभावना है।

इस दौरान अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर मुरादाबादजोन आरएस द्विवेदी, संयुक्त आयुक्त (एसआईबी)राज्य कर संभाग-ए एसपी तिवारी भी मौजूद रहे। इनकेअलावा जांच टीम वाणिज्य कर विभाग के 25 अधिकारी

व भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!