A2Z सभी खबर सभी जिले कीखरगोन

म.प्र. प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा सेगांव ने मनाया पेंशनर्स डे

    म.प्र. प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा सेगांव ने मनाया पेंशनर्स डे
    सेगांव:- प्रसिद्ध श्री देवी लाल बाई फूलबाई माता मंदिर परिसर सेगांव में म.प्र. प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा सेगांव द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अति उत्साह व गरिमा के साथ “पेंशनर्स डे” मनाया गया ! जिसमे बड़ी संख्या में खरगोन, सनावद, बड़वाह ,महेश्वर ,मंडलेश्वर जोबट ,अलीराजपुर ,भीकनगांव के पेंशनर्स शामिल हुए!कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती पूजन से की गई !
    पश्चात पधारे समस्त पेंशनर्स इकाइयों  के सदस्यों का साल व श्रीफल भेंट कर स्वागत व सम्मान किया गया! मुख्य अतिथि प्रांतीय महामंत्री सुभाष शर्मा ने सरकार से मांग कि है कि पेंशनर्स को बाधा उत्पन्न करने वाली धारा 49 छ को समाप्त किया जाए व जिस दिनांक से केंद्र के पेंशनरों को महंगाई राहत दी जाती है उसी दिनांक से राज्य सरकार हमे भी महंगाई राहत दे , इस अवसर पर प्रांतीय संगठन मंत्री ए.जे.खान,प्रांतीय प्रवक्ता के. के.पुरोहित ,संभागीय सचिव मनमोहन जोशी, जिलाध्यक्ष खरगोन मुकुन्दसिह सिसोदिया, जिला संयोजक उमा उपाध्याय, सेगांव इकाई अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा, संरक्षक जीवन शर्मा, मोहन यादव, नैनसीह अवस्या, नवीन जोशी, राजाराम चौहान, दुर्गा शंकर दुबे, विजय यादव, मीना जैन, सुखचंद चौहान,पंडरी नाथ पटेल, नारायण संगोरे, महेश शर्मा, रणजीत सिंह चौहान,बी.एस. ठाकुर, यशवंत कर्मा, धन्नालाल चौधरी ,सुरेश शर्मा , अनिल अवस्थी, शेरसिंह चौहान , डोगरलाल वर्मा, दौलतसिंह कन्नोजे, विष्णु प्रसाद शर्मा , दुलेसिंह चौहान अरविन्द बार्च, घीसलाल वर्मा उपस्थित रहे!

    सेगांव से प्रवीण यादव कि खबर

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!