
रायबरेली- लखनऊ प्रयागराज हाईवे बछरावां की ओर जा रहे युवक को बछरावां कोतवाली क्षेत्र के बगाही पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत नहीं थम रहे आंसू परिवार का रो रोकर है बुरा हाल, गांव में पसरा मातम बछरावां क्षेत्र के पहुरावा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है मृतक संगम पिता का नाम सत्रोहन बताया जा रहा हैI लोको कारखाना में कंपनी में संगम करता था काम पुलिस को सूचना मिलते अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिसI
पत्रकार
राहुल कुमार रायबरेली