A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

आठ हज़ार श्रद्धालुओं को नि शुल्क स्नान कराएगे लोकप्रिय विधायक रमेश सिंह

आठ हजार श्रद्धालुओं को कुंभ स्नान कराएंगे विधायक

आज पिलकिछा तिराहे से पहला जत्था होगा रवाना

खुटहन (जौनपुर)5 फरवरी
विधायक रमेश सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के आठ हजार श्रद्धालुओं को कुंभ स्नान कराने का निर्णय लिया है। स्नान के लिए श्रद्धालु चार अलग अलग तिथियों में पचास पचास बसों से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। उन्होंने यह जानकारी बुधवार को स्थानीय डाक बंगला पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान दी है।

विधायक ने बताया कि विधानसभा के अलग अलग मंडलों से चार अलग अलग तिथियों पर पचास पचास बसें श्रद्धालुओं को लेकर रवाना होंगी। 6 फरवरी की भोर पिलकिछा तिराहे से खुटहन और सौरइयां मंडल के लगभग ढाई हजार श्रद्धालुओं को लेकर बसे रवाना होगी। शाम तक इन्हें वापस इसी स्थान पर छोड़ा जायेगा। इसके बाद दूसरा जत्था 8 फरवरी को अर्सियां और जमुनियां मंडल,13 को शाहगंज मंडल व नगरपालिका तथा 15 फरवरी को निषाद पार्टी के हजारों कार्यकर्ता बस द्वारा संगम स्थल पहुंच स्नान दान कर पूण्य अर्जित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं की यात्रा निश्शुल्क रहेगी। उनके लिए भोजन प्रसाद की भी ब्यवस्था रहेगी। इस मौके पर बेचन पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष बसंतलाल मौर्या,वंश बहादुर पाल,रंगीले विश्वकर्मा, राजू सिंह,शशांक तिवारी, आदेश मिश्रा, सत्यनारायण बिंद आदि मौजूद रहे।

राज कुमार सेठ

मैं एक प्राइवेट टीचर हूँ। पत्रकारिता मेरा शौक है।
Back to top button
error: Content is protected !!