उत्तर प्रदेशदेश

नगर पालिका में नगरीय समाधान दिवस पर सुनी गई जनसमस्याएं

उत्तर प्रदेश में सिर्फ नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम में ही आयोजित हो रहा जनता दरबार- नरेंद्र गुप्ता


चित्रकूट 6 फरवरी 2024

नगर पालिका में नगरीय समाधान दिवस पर सुनी गई जनसमस्याएं

उत्तर प्रदेश में सिर्फ नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम में ही आयोजित हो रहा जनता दरबार- नरेंद्र गुप्ता

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
शिवसंपत करवरिया

जनपद चित्रकूट
नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी में मंगलवार को नगरीय समाधान दिवस का आयोजन अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें नगर वासियों की विभिन्न समस्याओं को सुना गया और संबंधित समस्याओं का निराकरण भी तत्काल किया गया ।

अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव ने बताया कि नगर पालिका कर्वी ही एक ऐसी निकाय है जहां पर नगरीय समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। नगर वासियों की पानी बिजली सड़क प्रकाश व्यवस्था प्रधानमंत्री आवास पेयजल आदि विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर लोग आते हैं और उनका तुरंत निराकरण मौके पर ही करा दिया जाता है । अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि शासन की मंशानुरूप नगर पालिका में नगरीय समाधान दिवस आयोजित करने का फैसला किया गया है । हर माह पहले और तीसरे मंगलवार को यह समाधान दिवस हो रहा है ।पूरे उत्तर प्रदेश में नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम ही एकमात्र नगर निकाय है जो नगरीय समाधान दिवस का आयोजन कर रही है। यह यहां की जनता के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो रहा है सभी को एक ही जगह अपनी समस्याओं का समाधान मिल जाता है। शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिया जा रहा है जिनकी जो समस्याएं होती हैं उन्हें यहां सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों से निस्तारित कराया जाता है।
समाधान दिवस में सबसे ज्यादा समस्याएं बिजली और आवास की आई हैं । नगर समाधान दिवस में मंगलवार को लगभग 25 लोगों के पीएम आवास फार्म भराए गए हैं। इसके अलावा प्रकाश व्यवस्था नाली सफाई सड़क निर्माण जल निकास विद्युतीकरण इन सभी समस्याओं का निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है जन समस्याओं का समाधान करना शासन की प्राथमिकता में है ,शासन की मन्शानुरूप नगर पालिका विकास कार्य तो करा ही रही है जन समस्याओं का निराकरण भी करने का प्रयास किया जा रहा है। समाधान दिवस में एसडीओ विद्युत अनिल कुमार ,समाज कल्याण विभाग के श्यामबाबू डीएसओ कार्यालय के जितेंद्र सिंह कुशवाहा, डूडा ,जल संस्थान के जेई सहित सभासद शंकर यादव अरूण तिवारी अनुज निगम पवन बद्री, विनीत पयासी, नीलम बृजेंद्र शुक्ला, शैलेंद्र सोनी, कान्हा,सुभम केसरवानी ओमकार यादव ,राजकमल वर्मा ,मोहम्मद , लतीफ उर्फ शहजादे ,अधिशासी अधिकारी लालजी यादव ,सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला ,कर निरीक्षक राहुल पांडे ,वरिष्ठ लिपिक कर्मोतम सिंह ,प्रवीण श्रीवास्तव सुभाष गुप्ता अशरफ खान शहजादे ज्ञानचंद गुप्ता सुरेश राम लवकुश प्रसाद रवि ज्ञानेंद्र कौशल , अभिषेक सिंह , सुमित गुप्ता अंकित जायसवाल आमिर खान वारिस खान गुफरान दीपक पटेल गौरव श्रीवास्तव शिवकुमार आदि मौजूद रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!