ब्यूरो रिपोर्ट राहुल कुमार रायबरेली
(वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़)
में जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने जिला अस्पताल में आरओ प्लांट का उद्घाटन किया। इस दौरान मौके पर सीएमएस महेंद्र मौर्य और मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव समेत जिला अस्पताल के तमाम जिम्मेदार आला अधिकारी और डॉक्टर मौजूद रहे।
बता दें कि जिला अस्पताल में आरओ प्लांट का उद्घाटन करने पहुंची जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने सीएमएस महेंद्र मौर्य और डॉक्टर के साथ में बैठक की। इस दौरान जिला अधिकारी हर्षिता माथुर और मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। खामियों को लेकर जिम्मेदारों को कड़े निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि प्राइवेट कंपनी की तरफ से आरओ का प्लांट जिला अस्पताल में लगवाया गया था। इसका उद्घाटन करने के लिए हम मौके पर पहुंचे हुए हैं। हमारे साथ में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव और जिला अस्पताल के सीएमएस महेंद्र मौर्य मौजूद है। आरओ प्लांट के उद्घाटन के बाद जिला अस्पताल में साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया गया।