A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेजबलपुरडिंडोरीनरसिंहपुरबालाघाटभोपालमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

माँ नर्मदा की उत्तरवाहिनी परिक्रमा के भक्तों ने शालिनी नंदा को विवाह के लिए माँ नर्मदा की पीतल की प्रतिमा और 31 हज़ार रूपए की सहयोग राशि भेंट की।

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐 

मंडला MP हेमंत नायक✍️

*मां नर्मदा प्रतिमा मिलते ही शालिनी के छलके आंसू*

महिष्मति उत्तरवाहिनी परिक्रमा के भक्तों के द्वारा शालिनी नंदा को मां नर्मदा की पीतल की प्रतिमा एवं 31 हजार रूपए की सहयोग राशि दी गई है। यह राशि शालिनी के विवाह कार्यक्रम के लिए प्रदान की गई है।

सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर कांसकार ने बताया कि उत्तरवाहिनी परिक्रमा के दौरान बराती लाल नंदा, जो कि नर्मदा नदी में नाविक हैं, इनके द्वारा परिक्रमावासियों को किला घाट से संगम घाट छोड़ा जाता है। वे नाव चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। बाराती लाल की बिटिया शालिनी का विवाह 19 फरवरी को होना है, और इसको लेकर वे काफी चिंतित थे।

इस बात की जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश सोनी को नर्मदा परिक्रमा के दौरान मिली थी। चर्चा के बाद बिटिया की शादी में सहयोग के लिए सामाजिक लोगों से आग्रह किया गया। रविवार को शालिनी को मां नर्मदा की प्रतिमा और विवाह के लिए सहयोग राशि भेंट की गई। यह कार्यक्रम बाराती लाल नंदा के घर में सम्पन्न हुआ, जहां श्रीमती रामप्यारी नंदा, श्रीमती छोटीबाई नंदा और परिजन भी उपस्थित थे।

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शालिनी के विवाह के इस पुनीत कार्य में सहयोग दिया। इस दौरान पंडित नीलू महाराज ने कहा कि इस तरह के सहयोग शादी जैसे बड़े समारोह में बहुत मायने नहीं रखते, लेकिन “बूंद बूंद से ही घड़ा भरता है।” उन्होंने शालिनी को मां नर्मदा प्रतिमा की पूजा विधि के बारे में भी बताया, ताकि वह प्रतिमा की रोजाना पूजा कर सकें।

सामाजिक कार्यकर्ता नीरज अग्रवाल ने भी परिवारजनों से चर्चा की और शालिनी के विवाह के लिए उन्हें अग्रिम बधाई दी। इस पुनीत कार्य में सहयोग करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं और नर्मदा भक्तों में मुकेश सोनी, सोम सुभांसी, श्रीमती जयश्री सुधीर कांसकार, रामायणी पंडित दुबे, विवेक साहू (जबलपुर), राजेंद्र सोनी, अश्वनी विक्की सोनी (बम्हनी), त्रिलोक सिंधिया, मुकेश पांडे, दिनेश दुबे, राकेश साहू, नितिन यादव, योगेश तिवारी, मनोज तिवारी, रविंद्र जैन, अशोक जसवानी, अतुल कसार, आनंद सोनी, राकेश शुक्ला, अनुपम दुबे, चंद्रेश खरे, शिखा सोनी, अमर सोनी, श्याम श्रीवास, नीलू महाराज (वरदान आश्रम अंजनिया), मुकेश जायसवाल, श्याम बैरागी, श्रीमती सरिता संजीव अग्निहोत्री, अमित मखीजा (खटिया), दीप साहू मोंटी, पप्पू साहू, मनोज ताम्रकार, धर्मेश मिश्रा, सुनील बाली, राकेश गुप्ता, सुनील सराफ, दीपक बैरागी, प्रदीप तिवारी (महामाया बोरवेल), राजकुमार कछवाहा, रुपेश ईसरानी, अमरेश सिंह, उमाशंकर गुड्डू सिंधिया, संतोष विश्वकर्मा, राजेश दीक्षित, रेनू कछवाहा, प्रदीप तिवारी (महामाया प्रिंटिंग प्रेस), शैलेश गुप्ता, दीपक सोनी सहित नर्मदा भक्त उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम ने एकता, सहयोग और मानवता की मिसाल पेश की, जो समाज में प्यार और एकता को बढ़ावा देने का काम करता है।

Back to top button
error: Content is protected !!