
रील बनाने के लिए हाथ-पैरों और सिर पर पट्टियां बांधकर अस्पताल में घुस गया युवक, महंगा पड़ा
Pali News : रील बनाने का जुनून युवाओं पर इतना हावी के है कि वे अस्पताल तक ऐसा कर रहे हैं। पाली के एक युवक ने अस्पताल में रील बनाई। उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अस्पताल अधीक्षक की ओर से पुलिस में मामला दर्ज कराने पर उसने सोशल मीडिया के इंस्ट्राग्राम एकाउंट से रील हटा दी।बांगड़ मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में 10 फरवरी को एक युवक ने सिर से पैर तक पट्टियां बांधकर रील बनाई। उसने अस्पताल परिसर में झाडू लगाई। इसके बाद अस्पताल में ऐसा घूमा मानो किसी बगीचे में भ्रमण कर रहा हो। उसने रील में अस्पताल में उपचार के लिए आए लोगों के उसे देखकर हैरान होने को भी रील में शामिल किया। अस्पताल के मातृ-शिशु विभाग के साथ वार्डों में गया। मातृ-शिशु विभाग के गेट से बाहर निकलकर लोढ़ा स्कूल-सूरजपोल मार्ग पर फूटपाथ पर भी गया। वहां से फिर अस्पताल में आया।सवाल सुरक्षा गार्ड क्या कर रहे थे
अस्पताल में सुरक्षा के लिए एक एजेंसी के माध्यम से गार्ड नियुक्त है। जिनकी हर गेट के साथ वार्डों व आउटडोर में ड्यूटी रहती है। इसके बावजूद उस युवक को अस्पताल परिसर में रील बनाने से किसी ने नहीं रोका। रील में वह नर्सिंगकर्मियों से भी हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए दिखा।यह बताया शिकायत
रील बनाने के मामले में अस्पताल अधीक्षक की ओर से दी गई शिकायत में युवक इन्द्रा कॉलोनी निवासी अरमान बताया गया है। उसमे युवक की इंस्ट्राग्राम आइडी का भी उल्लेख किया गया है। जिससे शिकायत दर्ज होने के बाद युवक ने रील को डिलीट कर दिया।इनका कहना है
इंस्ट्राग्राम में एक रील चली थी। चिकित्सालय में अवैध रूप से रील बनाई गई। उसे सोशल मीडिया इंस्ट्राग्राम पर वायरल किया। इस मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है।
–डॉ. एचएम, चौधरी, अधीक्षक, बांगड़ चिकित्सालय,
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.