A2Z सभी खबर सभी जिले की

सांसद विजय दुबे ने उच्च प्राथमिक विद्यालय का किया लोकार्पण

कुशीनगर / सुकरौली बाजार, विकास खण्ड सुकरौली के ग्राम सभा पड़री के गौरा टोले पर कुशीनगर सांसद विजय दुबे ने उच्च प्राथमिक विद्यालय का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में सांसद विजय कुमार दुबे, हाटा विधायक मोहन वर्मा एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी रामजियावन मौर्य पहुंचे। जहा मौजूद सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण व भाजपा नेता तथा छात्र-छात्राओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों ने मुख्यअतिथि के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

स्थानीय विकासखंड स्थित पड़री गौरा में सांसद के पहल पर उच्च प्राथमिक विद्यालय का निर्माण कराया गया। विद्यालय के शिक्षक आशुतोष पांडेय द्वारा लोकार्पण का कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विजय दुबे रहे।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रहे सांसद विजय कुमार दूबे ने लोगो से कहा कि विद्यालय की धनराशि पिछले ही वर्ष आ गई थी लेकिन किन्ही कारणों से समय से विद्यालय के नए भवन का निमार्ण नही हो पाया था। जिसके बाद हमने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर शासन से विद्यालय के नए भवन के निर्माण हेतु बत्तीस लाख रुपये स्वीकृत करवाया। जिसका आज यहां लोकार्पण किया गया
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास के मार्ग पर हमेशा अग्रेषित रहती है। सिर्फ विद्यालय ही नहीं हाटा क्षेत्र में तमाम तरह के सड़क का निर्माण, नेशनल हाईवे पर फ्लाई ओवर का निर्माण, विद्यालय का निर्माण, अमृत सरोवर योजना के तहत पोखरे का सुंदरीकरण के साथ-साथ कई तरह के विकास कार्य कराया गया है। वही हाटा विधायक मोहन वर्मा ने भी बीजेपी सरकार में अपने द्वारा कराए गए कार्यों की गणना कराई जबकि कुशीनगर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को मिलने वाले सरकारी लाभ के बारे में बतलाया। साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली है।
कार्यक्रम में सांसद विजय कुमार दूबे विधायक मोहन वर्मा व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्या के द्वारा शिक्षिका (एआरपी) मनोरमा त्रिपाठी “मनु”
द्वारा स्वरचित *आपकी तृप्ता* नामक पुस्तक का विमोचन किया गया
इस पुस्तक में तीन कहानियों (आपकी तृप्ता, क्या करूं, अन्ततः मैं विजयी हुई) का संग्रह है, जिसमें स्त्री विमर्श की कथा व आधुनिक समाज में रूढ़िवादी पुरुष प्रधान समाज पर विस्तृत रूप से सुन्दर प्रस्तुति दी गई है।
कार्यक्रम के आयोजक आशुतोष पांडेय ने सभी आगुन्तो को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बीईओ जया राय, ब्लॉक प्रमुख मोतीचक अर्चना प्रदीप सिंह, ब्लॉक प्रमुख सुकरौली रंजना पासवान, नगर पंचायत अध्यक्ष मथौली नवरंग सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष सुकरौली राजनेति कश्यप, जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह भीम, लल्लन मल्ल, केन यूनियन अध्यक्ष विवेक सिंह बंटी, संजय सिंह मुन्ना, बाबू नंदन सिंह, ज्ञान विक्रम सिंह, राजेश गुप्ता, संजीव जायसवाल, वरुण जायसवाल,रवीश सिंह , रामप्रवेश कश्यप और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!