A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेहरियाणा

किसानी आंदोलन मे शहीद स. शुभकरण सिंह के गांव से गुरुद्वारा साहब रोड़ी से चलेगा किसानों का जत्था

किसानी आंदोलन मे शहीद स. शुभकरण सिंह के गांव से गुरुद्वारा साहब रोड़ी से चलेगा किसानों का जत्था

लोकेशन कालावाली सिरसा

रिपोर्टर इंद्रजीत

बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि किसान आंदोलन 02 में खनौरी बॉर्डर पर भाजपा सरकार की गोली से शहीद हुए किसान स. शुभकरण सिंह का पहला शहीदी समागम उसके पैतृक गांव बल्लों, रामपुरा फूल (बठिंडा) में मनाया जाएगा। सिरसा जिले के किसान शहीद स. शुभकरण सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए किसानों के पैदल जत्थे की रवानगी बुधवार, 19 फरवरी, सुबह 11 बजे गुरुद्वारा सिंह सभा रोड़ी (सिरसा) से की जाएगी। कई गांवों के किसान पैदल जत्थे का हिस्सा बनेंगे। सिरसा से गांव बल्लों जाते समय किसानों के पैदल जत्थे का 19 फरवरी की रात को तख्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो में होगा रात्रि विश्राम, 20 फरवरी को सुबह गुरुद्वारा साहिब में किसान आंदोलन 02 की जीत के लिए व सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल की चढ़दी कला के लिए अरदास की जाएगी, उसके बाद किसानों का पैदल जत्था अपने दूसरे पड़ाव की ओर यात्रा शुरू करेगा। गुरप्रीत सिंह जैलदार ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानी शहीद सण् शुभकरण सिंह एमएसपी खरीद गारंटी कानून सहित अपनी मानी हुई मांगों को लागू करवाने के लिए दिल्ली जा रहा था भाजपा सरकार ने उसे दिल्ली जाने से रोकने के लिए खनौरी बॉर्डर पर गोली मारकर शहीद किया। जिन किसानी मांगों को लेकर संघर्ष करते हुए शुभकरण शहीद हुआ, हम सब मिलकर एमएसपी खरीद गारंटी कानून, स्वामीनाथन कमीशन (सी2+50) फार्मूले के तहत फसलों के भाव, किसानों व मजदूरों की संपूर्ण कर्ज माफी सहित सभी मांगों को भारत सरकार से लागू करवाएं, यही किसानी शहीद स. शुभकरण सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। तैयारियों के लिए गांव रोड़ी में मीटिंग की गई, जिसमें मेजर सिंह, गुरप्रीत सिंह, कश्मीर सिंह, हरविंदर सिंह, बलजिंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, मनप्रीत सिंह आदि किसान शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!