A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशप्रयागराज

महाकुंभ घाट-तट पर श्रद्धालुओं के मध्य में जनचेतना जगा रहे हैं।

मुट्ठी भर दाने,कटोरा भर पानी रखें- सरदार पतविंदर सिंह

प्रयागराज नैनी भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अपने युवा सहयोगीयों के साथ महाकुंभ घाट तट पर श्रद्धालुओं के मध्य में जनचेतना जगा रहे हैं कि पशु- पक्षियों का भी ध्यान रखें सूक्ति वाक्य लिखो प्ले कार्ड लेकर आवाज लगाते रहे की मुट्ठी भर दाने,कटोरा भर पानी,लाचार पशुओं को भोजन देने से संगम स्नान जितना पुण्य मिलेगा।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि हमारे यहां सनातन संस्कृति घर की पहली रोटी गाय और आखरी रोटी कुत्ते को खिलाए जाने की मानता,के साथ ही बंदर,चींटी,कोवे और अन्य जीवो के पोषण की भावना होनी चाहिएlहर एक नागरिक अपने आसपास पशु-पक्षियों को भोजन कराने का बीड़ा उठाएं,पशु-पक्षियों को दाना पानी एवं भोजन देने का आह्वान करने वालों में हरमन सिंह,दलजीत कौर,जुबैर,संजय,सरदार पतविंदर सिंह रहेl

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!